होममौसमBihar Weather : बिहार के 13 जिलों में तूफान ‘डाना’ का अलर्ट,...

Bihar Weather : बिहार के 13 जिलों में तूफान ‘डाना’ का अलर्ट, इन जिलों में चक्रवात का खतरा

बिहार में आज मौसम (Bihar Weather) करवट लेने वाला है. बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हो रहे चक्रवाती तूफान ‘डाना’ के कारण पूर्वी बिहार समेत कई जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस तूफान का असर बिहार (Bihar Weather) के 13 जिलों में देखने को मिलेगा. भागलपुर, बांका, मुंगेर, शेखपुरा, जहानाबाद, नालंदा, लखीसराय, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज समेत कई जिलों में इसका असर रहेगा. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.


ये भी पढ़ें..

कई जिलों में छाए रहेंगे बादल

मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवात ‘डाना’ 25 अक्टूबर की सुबह पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटों से टकराएगा. ओडिशा में 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. इसका असर बिहार में भी देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार, 23 अक्टूबर से हवा की गति में बढ़ोतरी होगी. शाम तक यह पश्चिम बंगाल के तट पर पहुंच सकता है. भागलपुर और आसपास के जिलों में आसमान में बादल छाए रहेंगे और एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज में शाम से हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवा चलने की संभावना है. 26 अक्टूबर से मौसम साफ होने लगेगा.

तूफान के कारण बढ़ेगी ठंड

पटना आईएमडी के अनुसार, तूफान का असर पूर्णिया में आज से ही देखने को मिलने लगेगा. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा हल्की से मध्यम स्तर की बारिश के साथ मेघ गर्जन और तेज हवा चलेगी. मौसम विभाग ने तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है. लोगों को सलाह दी गई है कि वे सावधानी बरतें और आपदा प्रबंधन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें. मौसम में बदलाव का असर तापमान पर भी पड़ेगा और आने वाले दिनों में ठंडक में इजाफा होने की संभावना है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News