होमबाजार/भावGold Price Today : धनतेरस से पहले सोने के भाव में गिरावट,...

Gold Price Today : धनतेरस से पहले सोने के भाव में गिरावट, जाने 10 ग्राम सोने का ताजा रेट

दिवाली और धनतेरस पर सोना-चांदी (Gold Price) की खरीद करने वालों के लिए एक खुशखबरी है. सोना-चांदी का भाव रिकॉर्ड स्तर से फिसलकर नीचे आ गया है. हालांकि, सोने के भाव में गिरावट आने के बावजूद सोना (Gold Price) 80 हजार के पार और चांदी 1 लाख रुपये के पार पर बने हुए हैं.

ऑल इंडिया बुलियन एसोसिएशन (एआईबीए) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, आभूषण विक्रेताओं की ओर से मांग में गिरावट आने के बाद गुरुवार 24 अक्टूबर 2024 को दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9% प्योर सोने की कीमत (Gold Price) 81,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्चस्तर से 300 रुपये की गिरावट के साथ 81,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. वहीं, चांदी की कीमत भी 1,000 रुपये की गिरावट के साथ 1.01 लाख रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जिससे 6 दिन से चली आ रही तेजी का सिलसिला टूट गया. 99.5% प्योर सोने की कीमत बुधवार को 81,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के पिछले बंद भाव के मुकाबले 300 रुपये की गिरावट के साथ 80,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई.

मांग में कमी आने से सस्ता हुआ सोना

सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि सर्राफा बाजार में आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग के कारण कीमती धातुओं की कीमतों में गिरावट आई, जबकि मजबूत वैश्विक रुझानों ने नुकसान को कुछ सीमित कर दिया. एलकेपी सिक्योरिटीज में कमोडिटी रिसर्च एनालिसिस के उपाध्यक्ष जतीन त्रिवेदी ने कहा कि यह सुधार सोने के लिए मजबूत अंतर्निहित भावना को उजागर करती है, जो व्यापक वृहद आर्थिक वातावरण से लाभान्वित हो रही है, खासकर जब अमेरिकी डॉलर स्थिर हो रहा है.

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के जिंस शोध के वरिष्ठ विश्लेषक मानव मोदी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बारे में बाजार की अनिश्चितता और पश्चिम एशिया में लगातार तनाव के कारण सुरक्षित निवेश विकल्प सौदे की मांग में तेजी के कारण सोने और चांदी की कीमत स्थिर कारोबार कर रही है.


ये भी पढ़ें..


वायदा बाजार में सोना महंगा

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों की ओर से ताजा सौदों की लिवाली किए जाने से वायदा कारोबार में सोने की कीमत (Gold Rate) 493 रुपये की तेजी के साथ 78,305 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में दिसंबर महीने की डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव 493 रुपये यानी 0.63% की तेजी के साथ 78,305 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 14,721 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.73 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,735.35 डॉलर प्रति औंस हो गया.

वायदा बाजार में चांदी उछली

मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 1,445 रुपये की तेजी के साथ 98,405 रुपये प्रति किग्रा हो गया. एमसीएक्स में चांदी के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1,445 रुपये यानी 1.49% की तेजी के साथ 98,405 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसमें 24,723 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.61 प्रतिशत की तेजी के साथ 33.90 डॉलर प्रति औंस हो गई.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News