भारत के अलग-अलग राज्यों की सरकारें अपने-अपने राज्य के नागरिकों के लिए अलग-अलग तरह की योजनाएं चलाती है. बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी महिलाओं के लिए एक नई योजना शुरू की है. इस योजना का नाम है सामाजिक सुरक्षा योजना (Samajik Suraksha Yojana Apply). इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने ₹4000 दिए जाएंगे. आइए जानते हैं कि किन महिलाओं को ये फायदा मिल सकता है इसके लिए आप कैसे अप्लाई कर सकती हैं.
हर महीने मिलेंगे चार हजार
बिहार सरकार ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए सामाजिक सुरक्षा योजना (Samajik Suraksha Yojana Apply) को शुरु किया है. यह योजना उन महिलाओं के लिए लाई गई है जिनके पति का निधन हो चुका है या फिर वह महिलाएं जो तलाकशुदा है. इस योजना के तहत बिहार में महिलाओं को हर महीने ₹4000 आर्थिक मदद के लिए दिए जाएंगे. इसके साथ ही बिहार सरकार की इस योजना का फायदा उन बच्चों को भी मिलेगा जिन बच्चों के माता-पिता नहीं हैं. उन बच्चों को भी इस योजना के अंतर्गत हर महीने 4000 रुपये दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें..
- Mudra Loan Scheme : मुद्रा योजना की लिमिट हुई दो गुनी, अब 10 लाख की जगह 20 लाख तक का मिलेगा लोन
- PM Surya Ghar Free Electricity Scheme : पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए 7,327 करोड़ का आवंटन, जानें क्या है ये योजना?
- NPS Vatsalya Scheme : क्या है NPS वात्सल्य योजना, कैसे सुरक्षित होगा इससे बच्चों का भविष्य? जाने सब कुछ
- Majhi Ladki Bahin Yojana Online Apply : इन महिलओं को नहीं मिलेगा ‘माझी लड़की बहिन योजना’ का लाभ, जाने क्या है योजना का पूरा नियम
कौन कर सकता है इसके लिए आवेदन
अगर आप इस योजना के लिए अप्लाई करने जा रही हैं तो इसके लिए महिलाओं की शहरी क्षेत्र में सालाना आय 95 हजार रुपये से कम होनी चाहिए. ग्रामीण क्षेत्रों में यह 72000 से कम होनी चाहिए और इसके साथ इस योजना का फायदा उठाने के लिए महिलाओं को कुछ डॉक्यूमेंट् भी देने होंगे. इसके लिए पति का मृत्यु प्रमाण पत्र और तलाक प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड भी शामिल होना चाहिए. इसके साथ ही जिन बच्चों की उम्र 18 साल से कम है केवल उन्हें ही इस योजना का फायदा मिलेगा.
अगर ये सभी प्लाइंट्स को पूरा किया जाएगा, तो हर महीने 4000 रुपये की राशि सीधे बैंक खाते में भेजी जाएगी, जिससे महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके और वे बच्चों की पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद पा सकें.
ऐसे करे आवेदन
सामाजिक सुरक्षा योजना (Samajik Suraksha Yojana Apply) का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों की आर्थिक स्थिति को सुधारना के साथ-साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है. योजना के तहत सहायता पाने के लिए महिलाओं को अपने जिले के बाल संरक्षण इकाई के कार्यालय में आवेदन देना होगा. आवेदन मिलने के बाद अधिकारियों द्वारा घर जाकर जांच की जाएगी और वेरिफिकेशन के बाद अगर सब कुछ सही पाया जाता है, तो राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में भेज दी जाएगी. महिला सशक्तिकरण को देखते हुए इस योजना को शुरु करने का फैसला लिया गया है.
सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में ज़्यादा जानकारी
बिहार सरकार ने एक योजना शुरू की है, जिसके तहत जिन बच्चों की उम्र 18 साल से कम है और उनके पिता नहीं हैं, उन्हें हर महीने 4,000 रुपये मिलेंगे. इस योजना का लाभ पाने के लिए, बच्चों को अपने ज़िले के बाल संरक्षण इकाई के दफ़्तर में आवेदन करना होगा.