होमयोजनाAyushman Bharat Scheme: आयुष्मान भारत योजना में बुजुर्गों की बढ़ रही हैं...

Ayushman Bharat Scheme: आयुष्मान भारत योजना में बुजुर्गों की बढ़ रही हैं संख्या, सरकार दे रही है 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज

केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) का विस्तार किया. जिसमें 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को योजना का लाभ देने के लिए बदलाव किये गए. जिसके बाद से केवल एक सप्ताह में ही 2 लाख से ज्यादा बुजुर्ग इस योजना से जुड़ गए हैं.

बुजुर्गों को मिल रहा 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat Scheme) का विस्तार किया. जिसमें 70 साल और इससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को भी जोड़ा गया. जिसे बुजुर्गों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. इस विस्तार के एक सप्ताह के भीतर की 70 साल से अधिक उम्र के 2.16 लाख से ज्यादा बुजुर्ग जुड़ गए हैं.


योजना से जुड़ी और भी खबरें पढ़े…

ये राज्य है सबसे आगे

नेशनल हेल्थ अथॉरिटी द्वारा आंकड़े जारी किये गए हैं. जिसमें ये सामने आया है कि योजना के विस्तार के बाद से केवल एक सप्ताह में ही 2 लाख से ज्यादा बुजुर्ग जुड़ गए. इनमें सबसे ज्यादा बुजुर्ग केरल राज्य के हैं. केवल केरल राज्य के ही लगभग 89,800 बुजुर्गों को कार्ड जारी किये गए हैं.

दूसरे नंबर पर है ये राज्य

दूसरे नंबर पर केरल के बाद मध्य प्रदेश के बुजुर्ग हैं. एमपी में पीएम आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) के अंतर्गत 53 हजार नए बुजुर्ग लाभार्थी जुड़े हैं. इसके बाद तीसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश है, जहां के 47 हजार नए बुजुर्ग योजना से जुड़े हैं.

आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु जैसे राज्यों के लोगों की संख्या कम है. पिछले एक सप्ताह में आंध्र प्रदेश के 3488, तेलंगाना के 3056 और तमिलनाडु के 3156 बुजुर्ग इस योजना से जुड़े हैं. पश्चिम बंगाल और दिल्ली के बुजुर्ग इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं, क्योंकि वहां की सरकारों ने योजना में शामिल होने से इनकार कर दिया.

क्या है आयुष्मान भारत योजना?

साल 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस योजना की शुरुआत की गई थी. जिसमें लाभार्थियों को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज का फायदा मिलता है. योजना का लाभ लेने के लिए PJAYM की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन किया जा सकता है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News