बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (Bihar By Election Results) का रिजल्ट आज आएगा. वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. 13 नवंबर को चारों सीटों पर 52.83 फीसदी वोटिंग हुई थी. तरारी में 50.10 फीसदी, बेलागंज में 56.21 फीसदी, इमामगंज में 51.01 फीसदी और रामगढ़ में 54.02 फीसदी वोट पड़े थे.
इमामगंज और बेलागंज में हुए उपचुनाव के लिए वोटों की काउंटिंग गया कॉलेज के मानविकी भवन में होगी. निर्वाचन आयोग ने इमामगंज और बेलागंज के लिए एक-एक कक्ष बनाया है, जहां 28-28 टेबल की व्यवस्था की गई हैं. दोनों सीटों के लिए 11-11 राउंड की गिनती होगी.
चार सीटों पर 38 कैंडिडेट्स मैदान में
तरारी में हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती आरा शहर के राजकीय कन्या पल्स टू उच्च विद्यालय में होगी, जहां 28 टेबल पर 11 राउंड की गिनती होगी. वहीं, मोहनिया बाजार समिति में रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की होगी, जहां 28 टेबल पर कुल 11 राउंड की गिनती होगी.
2020 विधानसभा चुनाव (Bihar By Election Results) में इन 4 सीटों में से 3 (रामगढ़, तरारी, बेलागंज) पर महागठबंधन का कब्जा था. वहीं, एक सीट इमामगंज से हम सुप्रीमो जीतनराम मांझी जीते थे. इस लिहाज से बड़ा चैलेंज महागठबंधन के सामने है कि आरजेडी और माले अपनी-अपनी सीटिंग सीट बचा पाती है या नहीं. इन चार सीटों पर 38 कैंडिडेट्स मैदान में हैं. प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी ने पहली बार चुनाव लड़ा है.
विधानसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल
विधानसभा चुनाव के पहले यह उपचुनाव सत्ता का सेमीफाइनल माना जा रहा है. तेजस्वी की अग्निपरीक्षा है, क्योंकि 2025 में उनका महागठबंधन सरकार बनाने की लड़ाई लड़ेगा. उपचुनाव में उन्होंने ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार भी किया. लालू प्रसाद आरजेडी के गढ़ बेलागंज को बचाने के लिए खुद वहां गए थे.
शहाबुद्दीन की पत्नी और बेटे को मनाया गया और आरजेडी में शामिल किया गया. बेलागंज में चुनाव प्रचार करने शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को भेजा गया था. रामगढ़ सीट को बचाने के लिए तेजस्वी ने 40 किमी का रोड शो भी किया था.
ये भी पढ़ें..
- Maharashtra Assembly Elections 2024 : वोटिंग से पहले होटल में पैसे बांटते रंगे हाथ पकड़े गए बीजेपी के केंद्रीय महासचिव विनोद तावड़े
- Bihar Teacher News : बिहार में टीचर्स ट्रांसफर की नई गाइडलाइन जारी, अब इस आधार पर होगा शिक्षकों का तबादला
- Bihar School News : बिहार में स्कूलों के समय में बड़ा बदलाव, 1 दिसंबर से लागू होगा नया शेड्यूल
बेलागंज एकमात्र सीट है जिसमें एनडीए से जेडीयू की उम्मीदवार हैं. इसलिए नीतीश कुमार की प्रतिष्ठा यहां दांव पर लगी है. बाहुबली बिंदी यादव की पत्नी और पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी को यहां जेडीयू ने उतारा है. दिलीप जायसवाल के बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद यह पहला उपचुनाव है. इसमें उनकी भी परीक्षा होनी है कि उन्होंने किस तरह से अपनी ताकत एनडीए के लिए दिखाई है.