बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव (Bihar By Election Results) के लिए वोटों की गिनती जारी है. मतगणना को लेकर रूझान आने लगे हैं. एनडीए और महागठबंधन दोनों को पीछे छोड़ बसपा ने एक सीट पर बढ़त बनाई है. रामगढ़ विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी सतीश यादव आगे चल रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशी अशोक सिंह दूसरे नंबर पर हैं. आरजेडी के अजित सिंह तीसरे नंबर पर हैं.
सुधाकर सिंह के सांसद बनने के बाद खाली हुई सीट
रामगढ़ सीट से पहले जगदानंद सिंह जीतते आ रहे थे. एक बार अंबिका यादव ने यहां से जीत हासिल की थी. उसके बाद फिर से जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह यहां से विधायक बने और बाद में नीतीश सरकार में मंत्री भी बने. फिलहाल सुधाकर सिंह बक्सर से सांसद हैं. उनके सासंद बनने के बाद यहां उपचुनाव कराया गया है.
इधर इमामगंज से राजद ने बढ़त बना ली है. जबकि एनडीए कैंडिडेट और मांझी की बहू दीपा मांझी दूसरे नंबर पर है. जनसुराज तीसरे नंबर पर है.
ये भी पढ़ें..
- jharkhand vidhan sabha election 2024 : झारखंड की 81 विधानसभा सीटों का रिजल्ट:रुझानों में BJP गठबंधन 6 सीटों पर आगे, JMM अलायंस को 3 सीटों से आगे
- Bihar By Election Results 2024 : बिहार की 4 सीटों पर काउंटिंग शुरू, 13 नवंबर को चारों सीटों पर हुई थी वोटिंग
- Bihar Teacher News : बिहार में टीचर्स ट्रांसफर की नई गाइडलाइन जारी, अब इस आधार पर होगा शिक्षकों का तबादला
वहीं तरारी सीट पर बीजेपी के विशाल प्रशांत आगे चल रहे हैं. दोपहर तक चारों सीटों पर तस्वीर साफ होने की उम्मीद है. इन चार सीटों पर 38 कैंडिडेट्स मैदान में हैं. वही बिहार उपचुनाव में (Bihar By Election Results) प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी ने पहली बार चुनाव लड़ा है. 13 नवंबर को चारों सीटों पर 52.83 फीसदी वोटिंग हुई थी. तरारी में 50.10 फीसदी, बेलागंज में 56.21 फीसदी, इमामगंज में 51.01 फीसदी और रामगढ़ में 54.02 फीसदी वोट पड़े थे.
झारखंड की 81 विधानसभा सीटों का रिजल्ट:रुझानों में BJP गठबंधन 6 सीटों पर आगे, JMM अलायंस को 3 सीटों से आगे
झारखंड की 81 सीटों (jharkhand vidhansabha election) पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. गिनती शुरू होते ही 5 मिनट के भीतर पहले रुझान आए. भाजपा गठबंधन 6 सीटों पर आगे और झामुमो गठबंधन को 3 सीट पर बढ़त मिलती दिख रही है. राज्य में 13 और 20 नवंबर को 81 सीटों पर मतदान हुआ था, 68% वोटिंग हुई. यह अब तक की सबसे ज्यादा वोटिंग प्रतिशत है. सरकार बनाने के लिए यहां बहुमत का आंकड़ा 41 है. पढ़ें पूरी खबरें