बिहार विधानसभा के चार सीटों पर हुए उपचुनाव का मतगणना जारी है. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है. बिहार के उपचुनाव (Bihar Up Chunav Result) के पहले रुझान की बात करें तो एनडीए और महागठबंधन एक दूसरे को कांटे की टक्कर दे रहे हैं. बता दें कि, बिहार के चार तरारी, बेलागंज, इमामगंज और रामगढ़ पर 13 नवंबर को उपचुनाव हुआ. वहीं आज यानी 23 नवंबर को मतगणना जारी है.
तरारी विधानसभा के सातवें राउन्ड का मतगणना अपडेट
तरारी विधानसभा सीट के उपचुनाव (Bihar Up Chunav Result) के परिणाम के रुझान सामने आने लगे हैं. तरारी में सातवें राउंड का मतगणना खत्म होने के बाद भी BJP के विशाल प्रशांत बढ़त बनाए हुवे हैं. वे करीब 48307 (+ 9642) वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं माले के राजू यादव 38665 ( -9642) वोट से दूसरे स्थान पर हैं तो वहीं जनसुराज के किरण सिंह को मात्र 3506 ( -44801) वोट मिले हैं. फिलहाल तरारी में सातवें राउंड का मतगणना खत्म होने के बाद भी BJP के विशाल प्रशांत बढ़त बनाए हुवे है.
ये भी पढ़ें..
- Bihar Up Chunav Result : बिहार की चार सीटों पर गिनती जारी, राजद पर भारी पड़ी जेडीयू की मनोरमा देवी
- Bihar By Election Results 2024 : बिहार की 4 सीटों पर जबरदस्त दंगल, इमामगंज से राजद, रामगढ़ से बसपा, तरारी से बीजेपी आगे
- jharkhand vidhan sabha election 2024 : झारखंड की 81 विधानसभा सीटों का रिजल्ट:रुझानों में BJP गठबंधन 6 सीटों पर आगे, JMM अलायंस को 3 सीटों से आगे
रामगढ़ विधानसभा के सातवें राउन्ड का मतगणना अपडेट
रामगढ़ विधानसभा सीट के उपचुनाव के परिणाम के रुझान सामने आने लगे हैं. रामगढ़ में सातवें राउंड का मतगणना खत्म होने के बाद BJP के अशोक कुमार सिंह 41453 (+ 705) वोटों से आगे चल रहे हैं, वही BSP के शतीश कुमार यादव 40748 ( -705) वोट से दूसरे स्थान पर हैं, तो वहीं RJD के अजित सिंह को मात्र 24707 ( -16746) वोट मिले हैं. फिलहाल रामगढ़ में सातवें राउंड का मतगणना खत्म होने के बाद BJP के अशोक कुमार सिंह 41453 (+ 705) वोटों से आगे चल रहे हैं.
इमामगंज विधानसभा ग्यारहवें राउंड का मतगणना अपडेट
इमामगंज विधानसभा सीट के उपचुनाव के परिणाम के रुझान सामने आने लगे हैं. इमामगंज में ग्यारहवें राउंड का मतगणना खत्म होने के बाद भी HAM के दीपा कुमारी बढ़त बनाए हुई हैं. वे करीब 45523 (+ 3872) वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं RJD के रौशन कुमार 41651 ( -3872) वोट से दूसरे स्थान पर हैं तो वहीं जन सूरज के जितेंद्र पासवान को 32902 ( -12621) वोट मिले हैं. फिलहाल इमामगंज में ग्यारहवें राउंड का मतगणना खत्म होने के बाद भी HAM के दीपा कुमारी बढ़त बनाए हुई हैं.
बेलागंज विधानसभा सातवें राउन्ड का मतगणना अपडेट
बेलागंज विधानसभा सीट के उपचुनाव के परिणाम के रुझान सामने आने लगे हैं. बेलागंज में सातवें राउंड का मतगणना खत्म होने के बाद भी जदयू की मनोरमा देवी ने बढ़त बनाई हुई हैं. वे करीब 44652 (+ 13402)वोटों से आगे चल रही हैं. वहीं राजद के विश्वनाथ यादव 31250 ( -13402) वोट से दूसरे स्थान पर हैं तो वहीं जनसुराज के मो. अमजद को मात्र 12898 ( -31754) वोट मिले हैं. फिलहाल बेलागंज में सातवें राउंड की गिनती के बाद जदयू की मनोरमा देवी आगे चल रही हैं.