जीएस रिसर्च सेंटर के संस्थापक फैजल खान, यानी खान सर (khan sir) को लेकर ये चर्चा तेज हो गई है कि वो जदयू में शामिल हो सकते हैं. ये कयास लगाए जा रहे हैं कि बिहार में होने वाले विधानसभा से पहले वो नीतीश की पार्टी का दामन थाम सकते हैं.
पहले सीएम और उसके बाद जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा से खान सर (khan sir) की मुलाकात ने इस चर्चा को और बल दे दिया है. जेडीयू सूत्रों की मानें तो खान सर को पार्टी जॉइन करने का ऑफर दिया गया है. पार्टी को पढ़े-लिखे और युवाओं की जरूरत है. उनसे कहा गया है कि शिक्षा के साथ बिहार के लिए काम करें. युवाओं को पार्टी से जोड़ें. पार्टी के महासचिव मनीष वर्मा इन दिनों बिहार के दौरे पर हैं. संगठन को मजबूत करने में जुटे हुए हैं.
ये भी पढ़े…
- Bihar By-election 2024 : बिहार में अब इन चार विधानसभा सीटो पर होंगे उपचुनाव, अपने अपने बेटे को सेट करने में जुटे राजनीति दिग्गज
- Bihar Politics : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी का बयान, यादव कुशवाहा भाई भाई, नहीं करेंगे कभी लड़ाई
- Bihar By Election Result : बिहार उपचुनाव में राजद को लगा बड़ा झटका, तरारी और रामगढ़ सीट पर BJP की बड़ी जीत
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा के आवास पर मुलाकात
गुरुवार देर रात (khan sir) ने जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा के आवास पहुंचकर मुलाकात की. मनीष वर्मा ने खान सर के साथ तस्वीर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. JDU के राष्ट्रीय महासचिव ने तस्वीर के साथ लिखा कि ‘ बिहार और देश के जाने-माने शिक्षक खान सर (khan sir) के आवास पर आना हुआ.
उनके साथ बिहार की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने सहित बिहार के विकास को लेकर सार्थक चर्चा हुई. निश्चित रूप से बिहार सहित पूरे देश के छात्रों के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी को सुलभ बनाने में आपकी भूमिका सराहनीय है.
राजनीति में आने से किया था मना
इससे पहले 25 अक्टूबर 2024 को खान सर ने सीएम नीतीश से 1 अणे मार्ग में मुलाकात की थी. मुलाकात के दौरान बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद थे. सीएम नीतीश से मुलाकात के बाद खान सर (khan sir) ने मुख्यमंत्री की काफी तारीफ भी की थी. उन्होंने कहा था कि पांच आईएएस के बार नीतीश कुमार अकेले काम करते हैं. जिसके बाद राजनीति में आने की चर्चा तेज हो गई थी.