होमराजनीतिBihar Assembly Winter Session : बिहार में विधानसभा उपचुनाव में जीते 3...

Bihar Assembly Winter Session : बिहार में विधानसभा उपचुनाव में जीते 3 नए विधायकों ने ली शपथ, जाने क्या रहा है इनका पिछला रिकॉर्ड

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Bihar Assembly Winter Session) की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. इस बीच सदन में सबसे पहले तीन नए विधायकों को शपथ दिलाई गई. जिनमे इमामगंज में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी, बेलागंज से मनोरमा देवी और रामगढ़ से अशोक सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. तरारी से बाहुबली सुनील पांडे के बेटे विशाल प्रशांत कल शपथ लेंगे.

3 नए विधायकों ने ली शपथ

1. रामगढ़ से जीते विधायक अशोक कुमार सिंह के बारे में.

  • अशोक कुमार सिंह (44), शिक्षा MA, जाति-राजपूत, संपत्ति-30.88 लाख, क्रिमिनल केस-01
  • 1994 से राजनीतिक करियर की शुरुआत की.
  • 2015 में बीजेपी के टिकट पर रामगढ़ विधानसभा सीट से पहली बार चुनाव लड़े, जीते.
  • 2020 में भी रामगढ़ सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन हार मिली.
  • 2024 में रामगढ़ से BJP के टिकट पर 41453 वोट प्राप्त कर जीत हासिल की है.

2. इमामगंज से जीती विधायीका दीपा मांझी के बारे में.

  • दीपा मांझी (44), शिक्षा-MA, संपत्ति-3.37 करोड़, क्रिमिनल केस-00, जाति मुसहर (मांझी).
  • जिला परिषद सदस्य रह चुकी हैं.
  • जिला परिषद अध्यक्ष का चुनाव 3 वोट से हारी थीं.
  • पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ीं और जीतीं.
  • मां ज्योति मांझी बाराचट्टी से विधायक हैं.
  • ससुर जीतन राम मांझी बिहार के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री हैं.
  • पति संतोष सुमन बिहार सरकार में मंत्री हैं.

3. बेलागंज से जीती विधायीका मनोरमा देवी के बारे में.

  • मनोरमा देवी (55), शिक्षा-MA, संपत्ति-12 करोड़ 70 लाख, क्रिमिनल केस-03
  • पतिः स्व. बिंदेश्वरी यादव पूर्व जिला अध्यक्ष, बाहुबली छवि वाले नेता थे.
  • 2003-2006 तक निर्दलीय MLC
  • 2015-2021 तक जेडीयू MLC
  • 2020 जदयू के टिकट पर अतरी से विधानसभा चुनाव लड़ीं, हारीं
  • 2024 में बेलागंज से उपचुनाव में 73334 मतों से विजयी रही.

ये भी पढ़ें..


 

सत्र से पहले माले विधायकों का प्रदर्शन

विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Bihar Assembly Winter Session) में 22 हजार 697 करोड़ का सेकेंड सप्लीमेंट्री बजट सदन के पटल पर रखा गया है. सेंट्रल स्कीम के तहत 1714.74 करोड़ रुपए और स्टेट का हिस्सा 3800.90 करोड़ , स्कीम के लिए 5515.65 करोड़, 400 करोड़ रुपए पटना मेट्रो के लिए राशि दी गई है. शीतकालीन सत्र 29 नवंबर तक चलेगा. इस दौरान कुल पांच बैठकें होंगी. विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले सदन के बाहर वक्फ बोर्ड विधेयक को लेकर माले विधायकों ने प्रदर्शन किया है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले- NDA में आ जाएं तेजस्वी

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को एनडीए में आमंत्रित किया है. सदन के बाहर उन्होंने कहा कि ‘एनडीए में आने पर तेजस्वी सेफ हो जाएंगे.’ तेजस्वी ने रविवार को दतिया में बयान दिया था की एक हैं तो सेफ हैं. उनके इसी बयान पर दिलीप जायसवाल ने ये प्रतिक्रिया दी है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News