होमराजनीतिPAC elections : बिहार में पैक्स चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, 5 फेज...

PAC elections : बिहार में पैक्स चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, 5 फेज में होगी 6289 पैक्सों के लिए वोटिंग

बिहार में पैक्स चुनाव (PAC elections) के लिए वोटिंग हो रही है. फर्स्ट फेज में 1608 पैक्सों के लिए मतदान हो रहा है. सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों पर वोटर्स की भीड़ दिख रही है. शाम 4:40 बजे तक वोटिंग होगी.

5 फेज में प्रदेश के 6289 पैक्सों (PAC elections) के लिए वोटिंग होगी. इस चुनाव में कुल 61 हजार प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 1 करोड़ 20 लाख वोटर्स करेंगे. इसके लेकर राज्य में 19 हजार 825 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. वहीं, मतदाता सूची में गड़बड़ी के कारण 93 पैक्स के चुनाव स्थगित कर दी गई है.


ये खबरें भी पढ़े…


जानिए क्या होता है पैक्स ?

प्रथम साख समितियां यानी पैक्स (PAC elections) एक सहकारी समिति है. इससे किसानों को काफी सुविधा मिलती है. इसके जरिए कम ब्याज में किसानों को खेती के लिए लोन, बीज, खाद, दवाई और उससे जुड़े सामान मुहैया कराई जाती है.

अब जानिए पैक्स चुनाव की प्रक्रिया क्या होती है?

पैक्स चुनाव (PAC elections) में वही लोग मतदान करते हैं, जो पैक्स के सदस्य होते हैं. बाहरी लोग या आम जनता वोटिंग प्रक्रिया में शामिल नहीं होते हैं. इसका चुनाव बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार करवाता है. पैक्स अध्यक्ष और पैक्स सदस्य के लिए चुनाव कराया जाता है. एक अध्यक्ष के अलावा, सदस्यों की संख्या 11 होती है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News