बिहार सरकार में राजस्व एंव भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि हम बिहार जमीन सर्वे (Bihar Land Survey) के दौरान आ रही परेशानियों से वाकिफ हैं. आने वाले दिनों में रैयतों को परेशानी न हो इसके लिए हमारी सरकार ने एक मसौदा तैयार किया है. ऐसे में आने वाले दिनों में अगर किसी के जमीन का कागज फट गया है या खराब हो गया है तो घबराने की जरूरत नहीं है. नये नियम के मुताबिक अब सर्वे के समय 15 तरह के कागज दिखाए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें..
- Bihar Land Survey : जमीन सर्वे के बीच गैरमजरूआ जमीन को लेकर बड़ा आदेश, जानिए…आखिर क्या चाहती है नीतीश सरकार
- Bihar Land Survey : जमीन सर्वे के बीच आया बड़ा अपडेट, इन जमीनों पर सरकार की नजर
- Bihar Bhumi : बिहार जमीन सर्वे से पहले ऑनलाइन दाखिल खारिज और परिमार्जन के लाखों मामले लंबित, जाने मुख्य सचिव ने क्या कहा
- Bihar land survey: बिहार जमीन सर्वे में आपके प्लाॅट का कोई और तो नहीं करा रहा दाखिल खारिज, ऐसे करें चेक
- Bihar Bhumi Sarvey : बिहार जमीन सर्वे में खतियान समेत 36 तरह के दस्तावेज मिलेंगे ऑनलाइन, अब मुफ़्त में देंखे अपना..
- Bihar Jamin Survey : बिहार में जमीन सर्वे के दौरान इन लोगों को नहीं देने होंगे ये दस्तावेज, जानिए CO ने क्या दी जानकारी
30-35 प्रतिशत समय जमीन विवाद में जा रहा है.…
राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने बुधवार को कहा कि सर्वे (Bihar Land Survey) के दौरान जिन 15 तरह के कागज दिखाए जा सकेंगे जल्द उसकी सूची उपलब्ध करा दी जाएगी. मंत्री ने आगे यह भी कहा, ‘मैं यह सुनिश्चित कराता हूं कि जब तक कागजात नहीं होंगे, तब तक किसी को परेशान नहीं किया जाएगा. जमीन सर्वे कराना चुनौती वाला काम है, मगर ये हो गया तो ऐतिहासिक होगा. बंगाल और ओडिशा जैसे राज्यों में भी जमीन सर्वे हो चुका है. आज थाना-कोर्ट का 30-35 प्रतिशत समय जमीन विवाद में जा रहा है.’
भ्रष्टाचार की शिकायत पर क्या बोले मंत्री
दिलीप जायसवाल ने बताया कि करीब 47 लाख लोगों ने जमीन की सेल्फ डिक्लेरेशन की है. जल्द इस बारे में लिस्ट जारी किया जायेगा. उन्होंने जमीन सर्वे में हो रहे भ्रष्टाचार पर कहा कि सुचना मिलते ही इसकी जांच कराई जाएगी और 72 घंटे के अंदर दोषी पर कार्रवाई होगी. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.