होमताजा खबरIndian Railway Ticket Rule : टिकट बुक हो जाने के बाद भी...

Indian Railway Ticket Rule : टिकट बुक हो जाने के बाद भी ऐसे बदल सकते है नाम और यात्रा की तारीख? जाने क्या कहता है रेलवे का नियम 

रेलवे के नियम के अनुसार कन्फर्म टिकट (Indian Railway Ticket Rule) बुक होने के बाद भी टिकट में कुछ जरूरी बदलाव किये जा सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.

भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जा रही 13 हजार से ज्यादा ट्रेनों में रोजाना 2 करोड़ से ज्यादा यात्री सफर करते हैं. यात्रा के लिए टिकट की आवश्यकता होती है, जिसे ऑनलाइन या ऑफलाइन बुक किया जा सकता है. कई बार टिकट बुक हो जाने के बाद भी यात्रा का प्लान कैंसिल हो जाता है. कई बार ऐसा भी होता है कि यात्रा के समय को आगे बढ़ाने या टिकट के नाम में बदलाव करने की आवश्यकता होती है, तो ऐसे में क्या करें?

क्या कहता है भारतीय रेलवे का नियम

रेलवे के नियम के अनुसार कन्फर्म टिकट (Indian Railway Ticket Rule) बुक होने के बाद भी टिकट में कुछ जरूरी बदलाव किये जा सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.


ये भी पढ़ें…

रेलवे की कन्फर्म टिकट में बदलाव करने के लिए ये बातें हैं जरूरी

आप केवल अपने नजदीकी रिश्तेदारों जैसे माता-पिता, भाई-बहन, पति-पत्नी और बेटा-बेटी के साथ ही टिकट को ट्रांसफर कर सकते हैं. यदि किसी एजुकेशनल टूर्स या सरकारी अधिकारियों के द्वारा छात्रों के लिए टिकट बुक कराई जाती है तो केवल उसी ग्रुप के सदस्यों के बीच टिकट बदली जा सकती है.

नाम बदलने के लिए क्या करें?

यदि आप रेलवे की कन्फर्म टिकट में नाम बदलना चाहते हैं तो ऐसा केवल एक बार ही किया जा सकता है. हालांकि आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिये बुक की गई टिकट पर ये सुविधा नहीं मिलेगी. यह सुविधा केवल खिड़की ली गई टिकट पर ही मान्य हैं.

ऑफलाइन टिकट में नाम बदलने की प्रक्रिया

आप केवल ऑफलाइन टिकट में ही नाम बदल सकते हैं. इसके लिए आपको डिपार्चर के समय से लगभग 24 घंटे पहले रेलवे रिजर्वेशन ऑफिस जाकर नाम बदलने के लिए आवेदन करना होगा. नाम बदलने के लिए लिखे आवेदन के साथ ही आपको टिकट का प्रिंट, जिसके नाम से टिकट बुक है उसका परिचय पत्र और जिसके नाम पर टिकट ट्रांसफर करना चाहते हैं उसका परिचय पत्र जमा करना होगा. जिसके बाद टिकट में नाम बदल दिया जाएगा.

यात्रा की तारीख में बदलाव

ट्रेन के डिपार्चर टाइम से लगभग 48 घंटे पहले आपको यात्रा की तारीख में बदलाव के लिए आवेदन करना होगा. इसके लिए आपको रेलवे रिजर्वेशन ऑफिस जाना होगा, वहां एक आवेदन जमा करना होगा, जिसमें यात्रा की तारीख में बदलाव का कारण और यात्रा की नई तारीख के बारे में जानकारी लिखी होगी.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News