होमयोजनाPM kisan Yojna : पीएम किसान सम्मान निधि 19वीं किस्त पाने के...

PM kisan Yojna : पीएम किसान सम्मान निधि 19वीं किस्त पाने के लिए फटाफट निपटा लें ये काम, नहीं तो खाते में नहीं आएगा पैसा

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM kisan Yojna) के लाभार्थी 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. किसानों के खातों में डीबीटी मोड के जरिये हर साल 6,000 रुपये तीन समान किस्तों में भेजे जाते हैं. यदि किसान चाहते हैं कि लाभ की राशि सीधे उनके बैंक खाते में आ जाए तो कुछ जरूरी काम पहले ही निपटा लें. नहीं तो क़िस्त की राशि से हाथ धोना पड़ सकता है.

आपने मोबाइल नंबर अपडेट किया या नहीं?

किसानों को सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर को अपने पीएम किसान सम्मान निधि (PM kisan Yojna) के खाते से लिंक कर लेना चाहिए. यदि आपने अपना मोबाइल नंबर बदला है या अभी तक फ़ोन नंबर लिंक नहीं किया है तो सबसे पहले यह काम पूरा करें. क्योंकि पीएम किसान के खातों की ई-केवाईसी के लिए भी आपके पास सक्रिय फोन नंबर होना जरूरी है.


योजना से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें..

पीएम किसान सम्मान निधि पोर्टल पर मोबाइल नंबर अपडेट करने की प्रक्रिया

  • मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट
  • www.pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • अब आपको सीधे मोबाइल नंबर अपडेट करने के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर या अपना आधार कार्ड दर्ज करके कैप्चा कोड दर्ज करना होगा.
  • अब अपना मोबाइल नंबर अपडेट करें.

eKYC है जरूरी

किसान चाहते हैं कि आपके खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं क़िस्त की राशि आ जाए तो इसके लिए ईकेवाईसी की प्रक्रिया जरूर पूरी करें. ई-केवाईसी पीएम किसान पोर्टल या निकटतम सीएससी केंद्रों के माध्यम से कर सकते हैं.

  • पीएम किसान सम्मान निधि में ओटीपी-आधारित ई-केवाईसी करने की प्रक्रिया
  • ओटीपी-आधारित ई-केवाईसी करने के लिए आपको अपने पीएम किसान खाते से लिंक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी.
  • सबसे पहले पीएम-किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
  • इसके बाद ई-केवाईसी के विकल्प पर क्लिक करें.
  • अब आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा.
  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आये ओटीपी को दर्ज करने के बाद ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
  • क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फरवरी 2019 को हुई थी. ताकि देशभर के किसानों को खेती-बाड़ी की आवश्यकता को पूरा करने के लिए वित्तीय मदद की जाए. इस योजना की 18वीं किस्त 5 अक्टूबर, 2024 को जारी की गई थी.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News