झारखंड की हेमंत सोरेन (Hemant Soren) कैबिनेट का विस्तार 5 दिसंबर को होगा. राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन दोपहर 12:30 बजे से किया गया है. 28 नवंबर को हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इसके लिए रांची के मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था.
राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल समेत कई राष्ट्रीय नेता इसके गवाह बने थे. पांच दिसंबर को होने वाले झारखंड मंत्रिमंडल विस्तार पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि सौहार्दपूर्ण तरीके से मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा. हर प्रमंडल को उसका प्रतिनिधित्व मिलेगा. इसमें महिलाओं, युवाओं और किसानों को शामिल किया जाएगा. हर वर्ग को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें..
- Nitish Cabinet News : नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, जमीन सर्वे को लेकर नई अपडेट के साथ 33 नए एजेंडों पर लगी मुहर
- Subhadra Yojana : सुभद्रा योजना से 80 लाख महिलाएं उठा चुकी है लाभ, मुख्यमंत्री ने जारी की तीसरे चरण की भी पहली किस्त
- Ladli Behan Scheme 6th installment : महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन जारी होगी लाडली बहिन योजना की 6वीं किस्त
कैबिनेट विस्तार की अटकलों पर लगा विराम
हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के 14वें सीएम के रूप में शपथ लेने के बाद सबकी निगाहें कैबिनेट विस्तार पर टिकी थीं. मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था. तरह- तरह के कयास लगाए जा रहे थे. अब तारीख तय हो गयी है. राजभवन के बिरसा मंडप में पांच दिसंबर को हेमंत सोरेन कैबिनेट का विस्तार होगा. शपथ ग्रहण समारोह में झामुमो, कांग्रेस और राजद से चयनित विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे.
मंत्री पद के लिए लॉबिंग तेज
मंत्री पद के लिए कई लोगों के नामों की चर्चा है. इसके लिए पिछले कई दिनों से लॉबिंग तेज है. रांची से लेकर दिल्ली तक विधायक जोर-आजमाइश जारी है. झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद के विधायक हर जुगाड़ लगाने में जुटे हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 में इंडिया गठबंधन को प्रचंड जीत मिली है. इसमें झामुमो को 34, कांग्रेस को 16, राजद को चार और भाकपा माले को दो सीटों पर विजय मिली है. पिछले दिनों हेमंत सोरेन ने अकेले ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
पांच दिसंबर को पूरी कैबिनेट लेगी शपथ
झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने झारखंड में कैबिनेट विस्तार पर कहा कि जब कोई बड़ा फैसला होता है तो उस पर चिंतन-मंथन किया जाता है. लगभग सभी चीजें पूरी हो गयी हैं. राज्यपाल से समय मांगा गया है. पांच दिसंबर को पूरी कैबिनेट का शपथ ग्रहण होगा. नेतृत्व का फैसला सर्वमान्य होगा. समाचार एजेंसी एएनआई से उन्होंने ये बातें कहीं.