बिहार को लेकर मौसम विभाग (Bihar Weather) ने अपने ताजा अपडेट में बताया कि अगले दो दिन राज्य में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में बादल छाए रहेंगे.
इस वजह से दिन में तापमान में कमी और रात में तापमान में बढ़ोतरी होने के आसार है. मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव उत्तर-पश्चिम भारत में देखने को मिल रहा है. इसी वजह से बिहार के मौसम में भी बदलाव आने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें..
- BPSC 70th Admit Card Download : BPSC ने एडमिट कार्ड को लेकर जारी किया नया नोटिफिकेशन, जाने कब होगी परीक्षा
- Khan Sir Arrest : खान सर की गिरफ्तारी को लेकर SSP राजीव मिश्रा ने जारी किया बयान
- Pushpa 2 The Rule Review : पुष्पा 2 के रिलीज होते ही शुरू हो गई पुष्पा 3 की चर्चा, कहानी के रिवर्स स्विंग ने कर दिया खेल
- Indian Railway Ticket Rule : टिकट बुक हो जाने के बाद भी ऐसे बदल सकते है नाम और यात्रा की तारीख? जाने क्या कहता है रेलवे का नियम
तापमान में आएगी गिरवाट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र(Bihar Weather) के मुताबिक अगले दो दिन बादल छाए रहने के कारण अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है. वहीं, रात के समय बादल छाए रहने के कारण न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.
इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटों में बिहार के कई जिलों में बादल छाया रहेगा.इससे दिन के तापमान में करीब 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने की संभावना बनी हुई है. इसके अलावा बिहार के भभुआ, बिहार शरीफ, आरा, औरंगाबाद, बांका, बांकीपुर, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, अररिया, मधेपुरा, सुपौल, सहरसा, खगड़िया और बेगूसराय जिलों में 8 और 9 दिसंबर (रविवार और सोमवार) को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.