होमबाजार/भावGold price today : सोने की कीमतों में उछाल, खरीदने से पहले...

Gold price today : सोने की कीमतों में उछाल, खरीदने से पहले यहा चेक करें सोने चांदी का ताजा भाव

इस सप्ताह के पहले दिन सोने के वायदा भाव (Gold price today) में तेजी, जबकि चांदी के वायदा भाव में नरमी देखने को मिल रही है. आज सोने के वायदा भाव तेजी (Gold price today) और चांदी के भाव गिरावट के साथ खुले. खबर लिखे जाने के समय आज सोने के वायदा भाव 76,750 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 92,200 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की वायदा कीमतों में तेजी, जबकि चांदी की कीमतों में सुस्ती देखने को मिल रही है.

सोने के वायदा भाव चढ़े

सोने के वायदा भाव (Gold price today) की शुरुआत तेजी के साथ हुई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरबरी कॉन्ट्रैक्ट आज 129 रुपये की तेजी के साथ 76,748 रुपये के भाव पर खुला. खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 128 रुपये की तेजी के साथ 76,747 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था.

इस समय इसने 76,801 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 76,747 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया. सोने के वायदा भाव ने इस साल 79,775 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था.


ये भी पढ़ें..

चांदी की चमक फीकी

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही. MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 178 रुपये की गिरावट के साथ 92,270 रुपये पर खुला. खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 239 रुपये की नरमी के साथ 92,209 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था. इस समय इसने 92,498 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 92,161 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया. इस साल चांदी के वायदा भाव ने 1,00081 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेज, चांदी नरम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने के वायदा भाव में तेजी देखने को मिल रही है, जबकि चांदी गिरावट के साथ कारोबार कर रही है. Comex पर सोना 2,665 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला. पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,659.60 डॉलर प्रति औंस था. खबर लिखे जाने के समय यह 2.50 डॉलर की तेजी के साथ 2,662.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था.

Comex पर चांदी के वायदा भाव 31.48 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 31.58 डॉलर था. खबर लिखे जाने के समय यह 0.10 डॉलर की गिरावट के साथ 31.48 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News