पुष्पा 2 (Pushpa 2) बॉक्स ऑफिस पर आंधी बनकर आई है. इसने पहले सप्ताह में ना सिर्फ अपना बजट निकाल लिया है, बल्कि 4 दिनों बाद ही यह दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की टॉप-10 लिस्ट में एंट्री करने वाली है. इसका सीध असर ‘स्त्री 2’ और ‘एनिमल’ पर पड़ने वाला है.
फर्स्ट वीकेंड में ही 800 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2) बॉक्स ऑफिस पर किसी तबाही से कम नहीं है. फिल्म जिस रफ्तार से कमाई कर रही है, ऐसा लग रहा है कि यह 8 साल बाद आमिर खान के ‘दंगल’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के महारिकॉर्ड को तोड़ देगी. सुकुमार के डायरेक्शन में बनी इस एक्शन-ड्रामा की कमाई चौंकाने वाली है.
इसने 4 दिनों के एक्सटेंडेड फर्स्ट वीकेंड में ही 800 करोड़ रुपये से अधिक का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. इसके साथ ही ‘स्त्री 2’ और ‘एनिमल’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की बिसात डगमगाने लगी है, क्योंकि ‘पुष्पा 2’ अगले दो-तीन दिनों में इन दोनों की लाइफटाइम कमाई को पीछे छोड़ सकती है.
पुष्पा 2′ (Pushpa 2) ओपनिंग डे से ही देश और दुनिया में रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है. यह पहले दिन और पहले वीकेंड में सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी है. फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपये है. जबकि इसने सिर्फ देश में ही ओपनिंग वीकेंड में अपनी लागत से अधिक 529.00 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है. यानी फिल्म अभी से फायदे में है.
पुष्पा 2: द रूल’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन डे 4
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) ने रिलीज के चौथे दिन देश में सभी पांच भाषाओं में 141.05 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है. जबकि विदेशी सिनेमाघरों में इसने रविवार को 31.50 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई की है. यह नॉर्थ अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में चार दिनों में ही ‘सलार’ को पछाड़कर सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी है. गुरुवार, 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने रविवार तक ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर देश और विदेश मिलाकर 800.50 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन किया है.
ये भी पढ़ें..
- Pushpa 2 The Rule Review : पुष्पा 2 के रिलीज होते ही शुरू हो गई पुष्पा 3 की चर्चा, कहानी के रिवर्स स्विंग ने कर दिया खेल
- Muzaffarpur News Today : शादी के 10 दिन बाद ससुरा में नईहर वाला कांड, दूल्हे के साथ सास को भी गच्चा दे गई नई नवेली दुल्हन!
‘पुष्पा 2’ की 54% की कमाई सिर्फ हिंदी से
‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) की इस बंपर कमाई का सबसे बड़ा क्रेडिट देश के हिंदी ऑडियंस को जाता है. मूल रूप से तेलुगू में बनी इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर जरूर अपनी मूल भाषा में सबसे अधिक 80.30 करोड़ रुपये कमाए थे. लेकिन दूसरे दिन से हिंदी वर्जन की कमाई की रफ्तार आसमान छूने लगी. इसका असर यह हुआ है कि चार दिनों में इसने देश में जहां हिंदी वर्जन से 285.70 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है, वहीं तेलुगू वर्जन से 197.70 करोड़ का कारोबार किया है. फिल्म ने तमिल वर्जन से 31.45 करोड़ रुपये की कमाई की है, जबकि मलयालम से 10.60 करोड़ और कन्नड़ से 3.55 करोड़ का नेट कलेक्शन हुआ है.
देश में 632 करोड़ और विदेशों में 168 करोड़ की कमाई
अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की इस फिल्म ने चार दिनों में भारत में जहां 529 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है, वहीं ग्रॉस कलेक्शन 632.50 करोड़ रुपये है. जबकि विदेशों में इसने गुरुवार से रविवार तक 168 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है.
वर्ल्डवाइड सबसे अधिक कमाई करने वाली टॉप-10 भारतीय फिल्में-
फिल्म का नाम | साल | वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन | |
1 | दंगल | 2016 | 2070.30 करोड़ रुपये |
2 | RRR | 2022 | 1230.00 करोड़ रुपये |
3 | बाहुबली 2: द कंक्लूजन | 2017 | 1788.06 करोड़ रुपये |
4 | KGF चैप्टर 2 | 2022 | 1215.00 करोड़ रुपये |
5 | जवान | 2023 | 1160 करोड़ रुपये |
6 | पठान | 2023 | 1055 करोड़ रुपये |
7 | कल्कि 2898 AD | 2024 | 1042.25 करोड़ रुपये |
8 | बजरंगी भाईजान | 2015 | 922.03 करोड़ रुपये |
9 | एनिमल | 2023 | 915.00 करोड़ रुपये |
10 | स्त्री 2 | 2024 | 857.15 करोड़ रुपये |
8 साल बाद टूटेगा ‘दंगल’ का महारिकॉर्ड
वर्ल्डवाइड सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों पर गौर करें तो 1000 करोड़ क्लब में अभी कुल छह फिल्में हैं. लेकिन चीन में धमाकेदार कमाई की बदौलत 2000 करोड़ क्लब में सिर्फ आमिर खान की ‘दंगल’ है. बल्कि बंपर कमाई के बावजूद 2017 में रिलीज ‘बाहुबली 2’ 1788.06 करोड़ पर ही सिमट गई. हालांकि, ‘पुष्पा 2’ ने यह आस जरूर जगाई है कि 8 साल बाद ही सही ‘दंगल’ की 2070.30 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई का रिकॉर्ड टूट सकता है!