होमबाजार/भावGold Price Today : खरमास शुरू होने से पहले ही सोने के...

Gold Price Today : खरमास शुरू होने से पहले ही सोने के भाव में गिरावट, खरीदने से पहले यहा देंखे सोने चांदी का ताजा रेट

शादियों का सीजन ऑफ होने जा रहा है, ऐसे में खरमास शुरू होने से पहले सोना चांदी (Gold Price Today) की कीमतों में गिरावट आ गई है. दिल्ली के सर्राफा बाजार में 9 दिसंबर 2024 को सोने की कीमत 190 रुपये की गिरावट के साथ 78,960 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इससे पहले शुक्रवार को 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत 79,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी.

हालांकि, चांदी की कीमत 350 रुपये की तेजी के साथ 93,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. इससे पिछले शुक्रवार के कारोबारी सत्र में चांदी 93,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 190 रुपये की गिरावट के साथ 78,560 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई. शुक्रवार को यह 78,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी.

भू-राजनीतिक उथल-पुथल की वजह से सोने में निवेश बढ़ा

एलकेपी सिक्योरिटीज में कमोडिटी और करेंसी शोध विश्लेषक उपाध्यक्ष जतिन त्रिवेदी ने कहा कि भू-राजनीतिक उथल-पुथल के कारण सुरक्षित निवेश की मांग फिर से बढ़ने से एमसीएक्स पर सोने की कीमतों (Gold Price Today) में उछाल आया. विद्रोहियों ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद को सत्ता से बेदखल कर दिया. सीरियाई क्षेत्र में इजरायल की भागीदारी और तुर्की समर्थित विद्रोही गतिविधि की रिपोर्ट के कारण तनाव बढ़ गया. उन्होंने कहा कि इस बीच, दक्षिण कोरिया में नेतृत्व संकट ने वैश्विक अनिश्चितता को और बढ़ा दिया है.


ये भी पढ़ें..

यूरोपीय बाजार में सोने की कीमत में तेजी

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि सोमवार को यूरोपीय कारोबारी सत्र में सोने की कीमत में तेजी आई, क्योंकि चीन की ओर से एक बड़ी घोषणा की उम्मीद से धारणा को बल मिला. इससे समग्र मांग के लिए दृष्टिकोण में सुधार होगा. चीन के पोलित ब्यूरो ने कहा कि वह अगले साल अधिक सक्रिय राजकोषीय नीति और मामूली उदार मौद्रिक नीति लागू करेगा. वह सभी मोर्चों पर खपत को बढ़ावा देगा और घरेलू मांग का विस्तार करेगा.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News