दिल्ली यूपी बिहार सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम (Bihar Weather) का मिजाज बदलने वाला हैं, अब हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ने वाली है. कई इलाकों में शीतलहर की चलेगी. कल का मौसम (Bihar Weather) कैसा रहेगा उसके लिए मौसम विभाग का अनुमान है कि पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के कारण उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में पारा और गिरेगा. दिल्ली,यूपी से लेकर पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान, बिहार, झारखंड सहित कई और राज्यों में मौसम बदलेगा. ठंड के साथ-साथ कोहरा और घना होगा.
बिहार-झारखंड में कैसा रहेगा मौसम
बिहार में पश्चिमी विक्षोभ के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है. उत्तर बिहार (Bihar Weather) के अधिकतर जिलों में घना कोहरा भी छाया हुआ है. बीते दिन मंगलवार को गया और नालंदा के एक दो जगहों पर हल्की बारिश हुई थी, जिसके कारण इन इलाकों में ठिठुरन बढ़ गयी है. मौसम विभाग ने पटना, भोजपुर, अरवल, गया, रोहतास समेत कई और जिलों में घना कोहरा जमने की संभावना जताई है. अलर्ट भी जारी किया गया है. झारखंड में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री की गिरावट होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें..
- Mukhya mantri mahila samman yojana registration : दिल्ली की महिलाओं को बड़ी सौगात, मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के रजिस्ट्रेशन शुरू
- Today Gold Rate : बुधवार को सोने चांदी के बाजार कैसा रहेगा, जानें आज का 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव
- Ladli Behna Yojana : लाडली बहन योजना की 19वीं किस्त का इंतजार खत्म, इस दिन आएंगे खाते में पैसे
पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड
यूरोपीय सेंटर फॉर मीडियम रेंज वेदर फोरकास्ट्स का अनुमान है कि दिल्ली, यूपी, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में आने वाले दिनों में जोरदार ठंड पड़ सकती है. इन राज्यों में अचानक से पारा गिर सकता है. तापमान में 3 से 6 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है. अनुमान है कि 10 से लेकर 16 दिसंबर के बीच ठंड में इजाफा हो सकता है.
उत्तर भारत के कई राज्यों में बढ़ेगी सर्दी
जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में ताजा बर्फबारी से मैदानी इलाकों में पारा डाउन हुआ है. आईएमडी का अनुमान है कि दिल्ली में आने वाले समय में तापमान गिरेगा. साथ ही घना कोहरा भी जमने लगेगा. मौसम विभाग ने बिहार में भी घने कोहरे की संभावना जताई है. इसके अलावा यूपी के कई जिलों में फॉग के कारण काफी परेशानी होगी.
इन राज्यों में शीतलहर का प्रकोप
दिल्ली-यूपी-राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर का भी प्रकोप दिखेगा. हिमालय की ओर से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण शीतलहर चलेगी. कनकनी वाली ठंड से लोग दो-चार हो सकते हैं. मौसम विभाग (Bihar Weather) का अनुमान है कि 11 दिसंबर से ही कई राज्यों में शीत लहर चलेगी.
बीते रविवार की बारिश के बाद से दिल्ली-यूपी में सर्दी का पारा गिरा है. एक दो दिन में तापमान में और गिरावट आ सकती है. वहीं राजस्थान में भी कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. कई जगहों पर शीतलहर चलने लगी है. दिल्ली से लेकर यूपी, बिहार और झारखंड में भी शीतलहर चलने का अनुमान है. सप्ताह के अंत तक मौसम के तेवर और तल्ख होंगे.