बिहार में आयोजित 70वीं बीपीएससी (BPSC 70th Prelims) की परीक्षा में प्रश्न पत्र वायरल होने को लेकर परीक्षार्थियों ने हंगामा कर दिया है. बता दें कि पटना के बापू परीक्षा भवन में अभ्यर्थियों ने हंगामा किया है. अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया है कि 12 बजे से परीक्षा थी लेकिन 12.30 बजे तक प्रश्न पत्र नहीं दिया गया.
1 बजे पेपर लीक (BPSC 70th Prelims) होने की खबर आई. हालांकि आयोग ने इनकार कर दिया है. आयोग ने कहा है कि यह किसी शरारती तत्वों की साजिश है. आयोग इससे सख्ती से निपटेगा. पेपर लीक नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें..
- Gya Top News : बिहार में 70 हजार रुपये घूस लेते BDO को निगरानी ने दबोचा, फरवरी में होने वाली थी शादी
- Bihar Weather : मौसम विभाग का अनुमान, अगले 24 घंटों में उत्तर भारत के कई राज्यों पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड
- Bihar Jamin Sarvey : जमीन का कोई दस्तावेज नहीं है, जमीन खरीदी लेकिन दाखिल खारिज नहीं की, जाने अब क्या होगा
बीपीएससी के अधिकारी परीक्षा केंद्र पहुंचे
इस हंगामे की खबर सुन जिला अधिकारी और बीपीएससी के अधिकारी परीक्षा केंद्र पहुंचे. दोपहर 1 बजे के बाद प्रश्न पत्र वायरल होने की खबर फैली. बता दें कि फिलहाल बीपीएससी के लिए परीक्षा बड़ी चुनौती बनी हुई है.
आयोग (BPSC 70th Prelims) का दावा है कि किसी शरारती तत्व ने यह हरकत की है. आयोग सख्ती से वैसे शरारती तत्वों से निपटेगा. पटना के कुम्हरार में सड़क पर छात्र उतरे हुए हैं. परीक्षार्थियों का कहना है कि हमलोगों को साढ़े 12 बजे तक प्रश्न पत्र नहीं मिला.