राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार चुनाव से पहले कहा है कि अगर हमारी सरकार बनेगी तो हम करोड़ों माताएं और बहनों के लिए माई-बहिन मान योजना (Mai Bahin Man Yojna) की शुरुआत करेंगे और आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को 2500 रूपये देंगे.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनते ही एक महीने में हम इस योजना की शुरुआत करेंगे. तेजस्वी हर माता-बहन से कहेंगे कि अपना आशीर्वाद हमें दें; अब आपकी सारी परेशानी तेजस्वी की परेशानी होगी. कुछ लोग कहते थे कहां से करेगा पैसा कहां से आयेगा. हम तो मुख्यमंत्री जी से यह कहना चाहेंगे की आप सामने आइए और बताइए हम लोगों ने कैसे यह सब कुछ किया था.
माई-बहिन मान योजना क्या हैं?
माई-बहिन मान योजना (Mai Bahin Man Yojna) जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को हर महीने 2500 रूपये मिलेंगे. आपको बता दें कि 2025 में बिहार विधानसभा के चुनाव होने हैं, ऐसे में चुनाव से पहले विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी सरकार बनती है तो झारखंड, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, और दिल्ली की तर्ज पर बिहार में भी माई-बहिन मान योजना तहत आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को 2500 रूपये हर महीने मिलेंगे.
उप मुख्यमंत्री रहते पाँच लाख लोगों को नौकरी दी
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लगातार यात्रा पर घूम रहे हैं, हमारे कार्यकर्ता से सारी जानकारी मिल रही है. लोग बेरोजगारी महंगाई से जूझ रहे हैं. सरकार की कमियों को हम लोगों ने उजागर करने का काम किया है. भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लगातार आवाज हम लोग उठा रहे हैं. हमने उप मुख्यमंत्री रहते पाँच लाख लोगों को नौकरी दी. साढ़े तीन लाख नौकरी का दरवाजा खोला और तेजस्वी ने जो नौकरी को लेकर लकीर खिचीं आज लोग उसी पर बात कर रहे हैं. अब आधी आबादी को सम्मान देना होगा और सामाजिक न्याय के साथ हम लोग आर्थिक न्याय करेंगे.
योजना से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें..
- Mukhyamantri mahila samman yojana registration : दिल्ली की महिलाओं को बड़ी सौगात, मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के रजिस्ट्रेशन शुरू
- Ladli Behna Yojana : लाडली बहन योजना की 19वीं किस्त का इंतजार खत्म, इस दिन आएंगे खाते में पैसे
- Subhadra Yojana : सुभद्रा योजना से 80 लाख महिलाएं उठा चुकी है लाभ, मुख्यमंत्री ने जारी की तीसरे चरण की भी पहली किस्त
- PM Awas Yojana : पीएम आवास योजना में भूलकर भी ना करें ये गलतियां, नहीं तो योजना से मिलने वाली सब्सिडी हो जाएगी बंद
- Ayushman Bharat Scheme: आयुष्मान भारत योजना में बुजुर्गों की बढ़ रही हैं संख्या, सरकार दे रही है 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज
हमारी उम्र कच्ची है; लेकिन जुबान नहीं
राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री की यात्रा पर सवाल उठाया और कहा कि दो अरब राशि यात्रा पर खर्च किया जा रहा है; यह कहीं से उचित नहीं है. तेजस्वी के आने से नौकरी और जाने पर पेपर लीक हो जाता है. उन्होंने कहा कि भले हमारी उम्र कच्ची है; लेकिन जुबान कच्ची नहीं है. हम जो कर सकते हैं, वो करेंगे, हमें एक मौका दीजिए.
हम रात-रात भर घूमते थे और हमने व्यवस्था को सुधारा था. तेजस्वी यादव ने कहा कि आज नीति आयोग की रिपोर्ट उठा कर देख लीजिए, आज भी पलायन में बिहार नंबर वन है; बेरोजगारी में नंबर वन है. हम लोग काम करने वाले लोग है हमारे पास विजन है रोड मैप है. हम लोगों ने पचास हज़ार करोड़ का निवेश लाया था. मिथिलांचल और सीमांचल के लिए एक अलग से आयोग बनायेंगे ताकि इस इलाक़े का विकास हो सके. वन नेशन वन इलेक्शन से कितना पैसा बचेगा.