होमताजा खबरBPSC Prelims Exam : बीपीएससी ने री-एग्जाम को लकेर दिया बड़ा अपडेट,...

BPSC Prelims Exam : बीपीएससी ने री-एग्जाम को लकेर दिया बड़ा अपडेट, किसी भी सूरत में प्रारंभिक परीक्षा रद्द नहीं होगी

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC Prelims Exam) के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने इस महीने की शुरुआत में हुई 70वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (सीसीइ) 2024 को रद्द करने से मंगलवार को इन्कार कर दिया है. उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से सौंपे गये प्रतिवेदन के आधार पर अभ्यर्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए केवल बापू परीक्षा परिसर केंद्र में हुई परीक्षा को दोबारा आयोजित करने का निर्णय लिया है.

आयोग ने 70वीं पीटी के अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे संभावित अप्रैल 2025 में होने वाली परीक्षा की तैयारी करें. केवल बापू परीक्षा केंद्र में दोबारा परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी करें, जो चार जनवरी 2025 को होगी. आयोग ने स्पष्ट किया कि 13 दिसंबर को आयोजित बीपीएससी परीक्षा रद्द करने का कोई सवाल ही नहीं है. बीपीएससी ने 34 अभ्यर्थियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है, जो 13 दिसंबर को बापू परीक्षा केंद्र पर व्यवधान पैदा करने में शामिल थे. इनसे 26 दिसंबर तक कारण बताओ नोटिस का जवाब देने को कहा गया है.


ये भी पढ़ें..

दोबारा परीक्षा कराने की मांग गलत

आयोग की ओर से कहा गया कि बिना किसी तथ्य के 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा दोबारा (BPSC Prelims Exam) कराने की मांग अतार्किक है. आयोग की ओर से बताया गया कि 13 जनवरी को बापू परीक्षा केंद्र में हुई परीक्षा के दौरान 400 से अधिक वीक्षक, आवश्यक मजदूर और अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी थी. कानून व्यवस्था को स्थिर बनाये रखने के लिए आवश्यक मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती जिला प्रशासन द्वारा की जाती है. बापू परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं.

प्रदर्शन में शामिल कोचिंग संस्थानों पर होगी कार्रवाई

दोबारा परीक्षा कराने को लेकर किये जा रहे प्रदर्शन में कुछ कोचिंग संस्थान भी संलिप्त है. ऐसे कोचिंग संस्थानों की पहचान कर उनपर सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि आयोग की ओर से बताया गया कि 13 दिसंबर को आयोजित 70वीं पोटी में कुछ अवांछित तत्वों की ओर से यह अफवाह फैलायी जा रही है कि प्रश्नपत्र किसी कोचिंग संस्थान के मॉडल पेपर से लिये गये हैं.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News