बिहार में नए साल से पहले मौसम (Bihar Weather) बदलने वाला है. बुधवार से एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में थोड़ी वृद्धि और ठंड में इजाफा हो सकता है. कई जगहों पर घना कोहरा भी छा सकता है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, दिसंबर के अंत तक कड़ाके की ठंड की उम्मीद थी, लेकिन तापमान बढ़ रहा है. हालांकि क्रिसमस की सुबह पटना समेत पूरे राज्य के लिए बाकी दिनों के मुकाबले ठंडी रही.
इस दिन बिहार के इन जिलों में बारिश की संभावना
बिहार में मौसम विभाग (Bihar Weather) के अनुसार 27 दिसंबर को बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल में एक या दो स्थानों पर बारिश की संभावना है. जबकि 28 दिसंबर को इन्हीं जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश की उम्मीद है. वहीं 28 दिसंबर को पटना, गया, जहानाबाद, शेखपुरा, नालंदा, नवादा, बेगूसराय और लखीसराय में कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं. वहीं 29 दिसंबर को पटना समेत इन सभी जिलों में एक या दो जगहों पर बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें..
- BPSC Prelims Exam : बीपीएससी ने री-एग्जाम को लकेर दिया बड़ा अपडेट, किसी भी सूरत में प्रारंभिक परीक्षा रद्द नहीं होगी
- Bihar New Governor : बिहार के नए राज्यपाल होंगे आरिफ मोहम्मद खान, राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर भेजे गए केरल
दिसंबर में भी नहीं पड़ी कड़ाके की ठंड
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि दिसंबर के अंत तक कड़ाके की ठंड पड़ने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उल्टा, तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी हिमालय और आसपास के मैदानी इलाकों में एक पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है. इसका असर बिहार पर भी पड़ेगा, जिससे कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस बारिश के साथ ठंड में थोड़ी बढ़ोतरी होने की संभावना है. अभी तक बिहार में शीतलहर जैसी स्थिति नहीं बनी है.
नए साल में बिहार का मौसम
बिहार में नए साल के स्वागत से पहले मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. बुधवार से एक पश्चिमी विक्षोभ राज्य में प्रवेश करेगा, जिससे बारिश की संभावना है. इस बारिश के बाद ठंड बढ़ने का अनुमान है. मौसम विभाग का कहना है कि तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. हालांकि, दिसंबर खत्म होने वाला है, लेकिन अभी तक कड़ाके की ठंड नहीं पड़ी है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है. मंगलवार को पटना सहित 26 शहरों में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई.