दिल्ली में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जिसके कारण राजनीतिक पार्टियां जनता को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक चुनावी दांव खेल रही है. आम आदमी पार्टी की ‘महिला सम्मान योजना’ के बाद अब कांग्रेस ने महिलाओं के लिए ‘प्यारी दीदी योजना’ (Pyari Didi Scheme) की घोषणा की है.
प्यारी दीदी योजना से महिलाओ को कितना मिलेगा लाभ
कांग्रेस की प्यारी दीदी योजना (Pyari Didi Scheme) के अंतर्गत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का वादा किया गया है. यह घोषणा दिल्ली में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार द्वारा की गई. उन्होंने इस दौरान कहा कि मैं दिल्ली में प्यारी दीदी योजना को लॉन्च करने आया हूं.
डीके शिवकुमार ने यह भी कहा कि दिल्ली में कांग्रेस सरकार बना कर प्यारी दीदी योजना को लागू करेगी. कर्नाटक के मॉडल के आधार पर दिल्ली में भी महिलाओं को लाभ दिया जाएगा. उनके खातों में हर महीने 2500 रुपये भेजे जाएंगे. ताकि वे वित्तीय रूप से स्वतंत्र हो सके.
ये भी पढ़ें..
- Maiya Samman Yojana : सीएम हेमंत सोरेन ने अपना वादा पूरा किया, मंईयां सम्मान योजना के लभुकों के खाते में ट्रांसफर किये 1415 करोड़ 44 लाख 77 हजार रुपए
- PM Kisan Yojana : पीएम किसान योजना का लेना है लाभ तो 26 जनवरी से पहले करा लें ये काम, वरना नहीं मिलेगा पैसा
- Mai Bahin Man Yojna : बिहार में तेजस्वी लाएंगे माई-बहिन मान योजना, महिलाओं को हर महीने देंगे 2500 रुपये,चुनाव से पहले राजद का बड़ा सियासी दांव’
- Ladli Behna Yojana : लाडली बहन योजना की 19वीं किस्त का इंतजार खत्म, इस दिन आएंगे खाते में पैसे
दिल्ली सरकार ने भी लॉन्च की योजना
दिल्ली की सत्तारूढ़ पार्टी आम आदमी पार्टी भी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर महिलाओं के लिए महिला सम्मान योजना लांच कर चुकी है. इस योजना के लिए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में यदि आम आदमी पार्टी फिर से सरकार बनाती है तो महिलाओं को सम्मान राशि 1000 रुपये से बढ़ाकर 2100 रुपये कर दी जाएगी.
महिलाओं पर फोकस
केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि देश के कई राज्यों में महिलाओं के लिए स्पेशल स्कीम चलाई जा रही है. महिला वोटर्स को साधने के लिए पार्टियां कई योजनाओं की घोषणा करती है. जिसमें सीधे महिलाओं के बैंक खातों में योजना के लाभ की राशि भेजी जाती है. इन राज्यों में मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना योजना, महाराष्ट्र की लाड़की बहन योजना शामिल हैं.