सोना चांदी के भाव (Gold-Silver Price Today) में लगातार तेजी देखने को मिली रही है. आज 10 जनवरी को सोने के भाव में बढ़ोतरी देखने को मिली. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आज सोना 79,580 रुपए पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी देशभर में 92,500 पर कारोबार कर रहा है.
आपके शहर में सोने की कीमत
देश की राजधानी दिल्ली में सोना 78 हजार 890 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. बात करें मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की तो यहां सबसे प्योर 24 कैरेट सोने की कीमत 78 हजार 840 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई है. इसी के साथ इंदौर में 24 कैरेट के दाम 78 हजार के करीब हैं. भोपाल में 22 कैरेट सोने की कीमत 72 हजार 240 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गई है. इंदौर में भी इसकी कीमत भोपाल के बराबर ही दिखी है.
- मुंबई : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 72,600 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 79,200 रुपए है.
- कोलकाता : 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 72,600 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 79,200 रुपए है.
- चेन्नई : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 72,600 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 79,200 रुपए है.
क्यों हो रहा है सोना चांदी महंगा
अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक में हुए फैसलों का असर सोने और चांदी के दाम में दिख रहा है. अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट (0.25%) की कटौती की है. इसके अलावा भारतीय रुपयों के मुकाबले डॉलर की मजबूती सोने चांदी के भाव (Gold-Silver Price Today) में दिख रही है.
ये भी पढ़ें..
- Gold Price Today : बजट के बाद ऐसे गिरे सोने चांदी के भाव, सोना ₹4000 हुआ सस्ता, क्या आगे भी गिरेंगे भाव?
- Gold Rate Today : सोना चांदी के भाव में आई तेजी, खरीदने से पहले जाने आज के सोना चांदी के तजा रेट
- Akshaya Tritiya :अक्षय तृतीया पर सोना की कीमतों में उछाल, खरीदने से पहले जान लें आज का ताजा भाव
कैसा रहा पहले का प्रर्दशन
सोने-चांदी की कीमतों में कल 9 जनवरी को भी बढ़त देखने को मिली. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 254 रुपए बढ़कर 77,618 रुपए पर पहुंच गया. 8 जनवरी को इसके दाम 77,364 रुपए प्रति दस ग्राम थे. वहीं, एक किलो चांदी की कीमत 297 रुपए बढ़कर 89,800 रुपए प्रति किलो देखने को मिली. इससे पहले ये 89,503 रुपए प्रति किलो पर थी.