बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों (Bihar Politics) ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है. नीतीश कुमार इन दिनों अपने प्रगति यात्रा पर है, तेजस्वी यादव अपनी महत्वाकांक्षी योजना “माई-बहिन मान योजना” को लेकर पूरे बिहार दौरे पर है. 15 जनवरी से एनडीए की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन का भी आयोजन की तैयारी है. वही पप्पू यादव और प्रशांत किशोर फिलहाल BPSC पेपर लीक मामले की धीमी आंच पर अपनी राजनीति की रोटी सेक रहे हैं.
हालांकि इन सभी राजनीतिक दलों (Bihar Politics) की रफ्तार अभी धीमी है. माना जा रहा है कि 14 जनवरी को दही-चूड़ा भोज के बाद बिहार की सियासत (Bihar Politics) की सुस्त चाल रफ्तार पकड़ेगी. बिहार की राजनीतिक फिजाओं में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी चर्चा चल रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि 14 जनवरी के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं.
इस विस्तार में भाजपा के चार नए चेहरे शामिल होने की संभावना है. इसके साथ ही वर्तमान में भाजपा के जिन मंत्रियों के पास कई विभाग हैं, उनके विभागों का पुनर्वितरण किया जाएगा. ये विभाग कैबिनेट में शामिल होने वाले नए मंत्रियों के बीच बांटे जाएंगे.
खरमास बाद नीतीश कैबिनेट का होगा विस्तार
नीतीश कुमार के कैबिनेट में फिलहाल दो उपमुख्यमंत्री हैं और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से संतोष कुमार सुमन और निर्दलीय सुमित कुमार सिंह भी मंत्रिमंडल में शामिल हैं. फिलहाल भाजपा कोटे से 15 मंत्री मंत्रिमंडल में हैं. ऐसे में चर्चा है कि भाजपा से और चार लोगों को मंत्री बनाया जा सकता है. कहा जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार के समय जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों को भी साधने की कोशिश की जाएगी.
ये भी पढ़ें..
- Nitish Kumar News : पिछले 10 साल में नीतीश कुमार का पांच बार मन बदला, इस बार दही-चूड़ा भोज में बनेगी आगे की रणनीति!
- Nitish Kumar News : नीतीश कुमार की कुर्सी पर अटकी सबकी नजर, जेडीयू के दो बड़े नेताओं में वर्चस्व की जंग शुरू
- Nitish Kumar Resign : सोशल मीडिया पर उड़ गई नीतीश कुमार के इस्तीफे की खबर, वायरल क्लिप में नीतीश कुमार ने गठबंधन की स्थिति पर जताई चिंता
पशुपति पारस के घर पर 15 जनवरी को भोज
इधर, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी मकर संक्रांति को लेकर 15 जनवरी को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के द्वारा पटना के राज्य कार्यालय विधायक कॉलोनी में दही चूड़ा भोज का आयोजन किया गया है. राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि पार्टी के संस्थापक दिवंगत रामविलास पासवान की ओर से पटना में दही चूड़ा का भोज दिया जाता था.
लालू यादव को भी जा रहा पारस का न्योता
इस भोज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू यादव को भी शामिल होने का आमंत्रण भेजा जा रहा है. माना जा रहा है कि इस भोज के जरिए राष्ट्रीय लोजपा आगे की राजनीति (Bihar Politics) का निर्णय ले सकती है.
15 जनवरी से मिशन 2025 का शंखनाद होगा
इस बीच, 15 जनवरी से एनडीए की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन का भी आयोजन किया जा रहा है. इस सम्मेलन का उद्देश्य एनडीए गठबंधन को सबसे निचली इकाई तक मजबूती प्रदान करना है. माना जा रहा है कि 15 जनवरी से मिशन 2025 का शंखनाद होगा. इस सम्मेलन के जरिए एनडीए अपनी एकता का परिचय देगा.