बिहार में बढ़ती ठंड के कारण स्कूल बंद (Bihar School News) करने का आदेश बढ़ने लगा है. ठंड की हालत ऐसी है कि कई जिलों में कई दिनों से धूप नहीं निकल रही या कुछ देर के लिए रोशनी देकर चली जा रही. कुहासे के कारण यातायात भी प्रभावित है.
ऐसे में बिहार के कई जिलों से ठंड के कारण स्कूलों की छुट्टी (Bihar School Closed News) बढ़ाए जाने का आदेश आने लगा है. पटना में 15 जनवरी तक आठवीं तक की कक्षाएं बंद हैं. नवमी और उससे ऊपर की कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूलों का समय बदला हुआ है.
पटना में 15 तक बंद किया गया स्कूल
पटना में बढ़ती ठंड के कारण 15 तक स्कूल (Bihar School News) बंद कर दिया गया है. जिला दंडाधिकारी, पटना द्वारा अत्यधिक ठंड में बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी निजी, सरकारी विद्यालयों, आँगनवाड़ी केन्द्रों एवं प्री-स्कूल में कक्षा-8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 15 जनवरी तक प्रतिबंध लगाया गया है. वर्ग-8 से ऊपर की कक्षाओं में पठन-पाठन का समय 9 बजे पूर्वाह्न से 3:30 बजे अपराह्न के बीच ही रखने का निर्देश दिया गया है.
समस्तीपुर में 14 तक बंद किया गया स्कूल
समस्तीपुर जिले मे अधिक ठंड को देखते हुए 14 जनवरी तक वर्ग 1 से 8 वीं तक के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों को बंद (Bihar School Closed News) कर दिया गया है. जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने यह आदेश जारी किया है कि आंगनबाड़ी विद्यालयों के साथ सभी तरह के प्राइवेट, प्ले स्कूल और सरकारी मध्य विद्यालयों में छात्रों के लिए पढ़ाई बंद रहेगी. आठवीं तक की कक्षाएं नहीं चलाई जाएंगी.
ये भी पढ़ें..
- Bihar Politics : खरमास बाद रफ्तार पकड़ेगी बिहार की सियासत, नीतीश कैबिनेट के विस्तार पर टिकी सबकी निगाहे
- Bihar Trafic New Rule : बिहार में दरोगा से नीचे के पुलिसकर्मी नहीं काट सकेंगे चालन, सीएम नीतीश ने दिया आदेश
9 जिलों में 8वीं तक के स्कूल 13 जनवरी को खुलेंगे
शेखपुरा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, सुपौल, सहरसा, बेगूसराय, मधेपुरा, सीवान, नालंदा में 11 जनवरी तक आठवीं तक के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल बंद थे. 12 जनवरी को रविवार है, इसलिए अब 13 जनवरी से स्कूल खुलेंगे. वहीं, कटिहार में स्कूल खुला है.
अगले दो दिनों तक कैसा रहेगा मौसम
बिहार में अगले 2 दिनों में मौसम (Bihar Weather forecast) बिगड़ने की प्रबल संभावना हैं. फिलहाल ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. पछुआ हवा चलने के कारण सुबह और शाम के समय अधिक ठंड पड़ रही है. कोहरे के कारण सुबह की विजिबिलिटी 50 से 100 के बीच रह रही है. वही प्रदेश के 24 जिलों में घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी है. बाकी अन्य जिलों में मौसम सामान्य बना रहेगा.
मौसम विभाग के अनुसार दो दिन बाद पारा 2 से 3 डिग्री तक गिर सकता है. इसके साथ ही 13 जनवरी को बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल जिलों में हल्की बारिश हो सकती है.