मकर संक्रांति के अवसर पर बक्सर (Buxar) जिले में अनेकों कार्यक्रम आयोजित किये गए, वही सदर प्रखण्ड के दलसागर खेल मैदान में स्वर्गीय महमूद आलम की याद में एक दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसमें बक्सर बनाम वाराणसी की टीमों ने भाग लिया.
मैच का उद्घाटन डुमराव विधायक डॉ अजित कुमार सिंह तथा बिहार मानवाधिकार के अध्यक्ष डॉक्टर दिलशाद आलम ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान दोनों टीमों की हौसला अफजाई करने के लिए दलसागर खेल मैदान में खचाखच लोगों की भीड़ देखने को मिली.
ट्राई बेकर में बक्सर को मिली जीत
इस एकदिवसीय फूटबाल टूर्नामेंट में बक्सर बनाम वाराणसी की टीमों ने राष्ट्र गान गा कर खेल की शुरूआत की. मैच के शुरुआती रुझानों में दोनों टीम ने खेल को इतना दिलचस्प बना दिया कि दर्शक दीर्घा में बैठे दर्शकों ने इस मैच को बिहार बनाम उत्तर प्रदेश बना दिया.
दोनों टीमें (बक्सर बनाम वाराणसी) काफी देर तक दर्शकों को अपने तरफ आकर्षित करने में कामयाब रही. अंततः कड़ी मशक्कत के बाद बक्सर की टीम ने ट्राई बेकर में जीत हासिल की. इस रोमांचक खेल में मुख्य अतिथि के रूप में डुमरांव विधायक डॉ अजीत कुमार सिंह ने विजेता टीम को ट्रॉफी और जर्सी देकर सम्मानित किया. वही डॉक्टर दिलशाद आलम ने उपविजेता को ट्रॉफी और जर्सी देकर उनकी हौसला अफजाई की.
ये भी पढ़ें..
- Indian Army Day 2025 : 15 जनवरी को ही क्यू मनाया जाता है भारतीय सेना दिवस, जाने इस बार क्या होने वाला खास
- Rohtas News : रोहतास में बनेगा एयरपोर्ट, पर्यटन उद्योग को मिलेगी नई ऊंचाई, जानें कब तक होगा तैयार?
- Bihar RJD State President : जगदानंद के बाद राजद के नए अध्यक्ष पर इस दिन लगेगी मुहर, खरमास बाद लालू यादव ने बुलाई बड़ी बैठक
खेल से मिलती है ऊर्जा
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे परवेज आलम ने कहा कि पिताजी की याद में हर साल ऐतिहासिक फुटबॉल मैच का आयोजन करवाते है जिसमें हजारों लोग सम्मिलित होते हैं और सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हैं. मुख्य अतिथि डॉक्टर दिलशाद आलम एवं अजीत कुमार सिंह विधायक डुमरांव ने फुटबॉल मैच को खूब सराहा. मौके पर कार्यक्रम की कमेंट्री कर रहे हैं अंतरराष्ट्रीय उद्घोषक साबित रोहतास्वी ने कहा की खेल से शरीर और मन दोनों ठीक रहते हैं. उनकी बातों पर दर्शक दीघा मे खूब ताली बजी.