होमताजा खबरBPSC 70th Final Answer Key : विवादों के बीच बीपीएससी ने जारी...

BPSC 70th Final Answer Key : विवादों के बीच बीपीएससी ने जारी की 70वीं परीक्षा का फाइनल आंसर-की, ऐसे करें चेक

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 की आंसर की जारी कर दी है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. आधिकारिक सूचना के अनुसार, जो उम्मीदवार आंसर की पर आपत्ति जताना चाहते हैं, वे 16 जनवरी 2025 तक ऐसा कर सकते हैं. गौरतलब है कि 70वीं सीसीई प्रारंभिक परीक्षा 2024 को 13 दिसंबर को राज्य के 911 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था. इसके अलावा, बापू परीक्षा कॉम्प्लेक्स केंद्र के लिए पुन: परीक्षा 4 जनवरी 2025 को 22 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई, जैसा कि सूचना में उल्लेख किया गया है.


ये भी पढ़ें..

कैसे चेक करें 70वीं BPSC परीक्षा का फाइनल आंसर-की?

  • सबसे पहले बीपीएससी (BPSC) की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
  • फिर “बीपीएससी 70वीं सीसीई फाइनल आंसर-की 2024 डाउनलोड” करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद फाइनल आंसर-की आपकी स्क्रीन पर पीडीएफ फॉर्मेट में दिखाई देगी.
  • आंसर-की को डाउनलोड करें और भविष्य में आवश्यकता के लिए इसका प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रखें.

70 वीं BPSC परीक्षा में कितने पद भरे जाएंगे?

बीपीएससी (BPSC) ने इस बार सिविल सेवा भर्ती के लिए रिकॉर्ड संख्या में पद निकाले हैं, जिसके तहत कुल 2,035 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसमें अनुमंडल पदाधिकारी/वरीय उप समाहर्ता (डिप्टी कलेक्टर, बिहार प्रशासनिक सेवा) के 200 पद और पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी, बिहार पुलिस सेवा) के 136 पद शामिल हैं. शुरुआत में बीपीएससी ने 1,929 पदों पर भर्ती की घोषणा की थी, लेकिन बाद में पदों की संख्या कई बार बढ़ाई गई.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News