आरजेडी (RJD) में अब राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जैसी पावर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को मिल गई है. अब वे सिंबल से लेकर चुनावी उम्मीदवार तक का नाम तय कर पाएंगे. मतलब अब आरजेडी में सबकुछ तेजस्वी ही तय करेंगे. शनिवार को पटना के होटल मोर्या में हुई पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ये फैसला लिया गया. बैठक में लालू यादव ने कहा कि चुनाव का बिगुल बज चुका है, तैयारी शुरू कर दें.
बैठक के बाद आरजेडी (RJD) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने बताया कि ‘सांगठनिक चुनाव की डेट तय हो चुकी है. पंचायत, ब्लॉक, बूथ, जिला, राज्य सभी पदों के लिए चुनाव होंगे. रामचंद्र पूर्वे को मुख्य निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन सहायक निर्वाची अधिकारी होंगे.’
ये भी पढ़ें..
- BPSC 70th Final Answer Key : विवादों के बीच बीपीएससी ने जारी की 70वीं परीक्षा का फाइनल आंसर-की, ऐसे करें चेक
- IPS Shivdeep Lande : बिहार के IPS शिवदीप लांडे का इस्तीफा मंजूर, खाकी के बाद अब खादी में दिखेंगा रुआब
विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा
आज की बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव, संगठन को कैसे मजबूत किया जाए और विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर चर्चा होगी. बताया जा रहा है कि मार्च तक प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव भी पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद अप्रैल तक राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाएगा.
CM फेस होंगे तेजस्वी यादव
पार्टी सूत्रों के मुताबिक बिहार विधानसभा चुनाव-2025 में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) महागठबंधन से CM फेस होंगे. ये प्रस्ताव पारित होगा. नेताओं और कार्यकर्ताओं को ये क्लियर कर दिया जाएगा कि अब JDU को महागठबंधन में शामिल नहीं किया जाएगा. साथ ही RJD के संगठनात्मक चुनाव के कार्यक्रम का ऐलान किया जाएगा.
जगदानंद सिंह के मीटिंग में नहीं आने पर सवाल
वहीं प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के मीटिंग में नहीं आने के सवाल पर मनोज झा ने कहा कि ‘पार्टी में सब नॉर्मल है. कोई दिक्कत नहीं है.’
2 घंटे चली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप, मीसा भारती, राबड़ी देवी, और रोहिणी आचार्य सहित तमाम कार्यकर्ता शामिल हुए. हालांकि, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और उनके बेटे सुधाकर सिंह बैठक में शामिल नहीं हुए हैं.
जगदानंद के नाराज होने की खबर काफी दिनों से चर्चा में है. उपचुनाव में पार्टी की मिली हार के बाद से ही वो पार्टी दफ्तर नहीं आ रहे. बताया जाता है कि उन्होंने आलाकमान को खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए प्रदेश अध्यक्ष के पद से मुक्त करने की बात भी की है. वहीं सांसद सुधाकर सिंह पटना में नहीं हैं, वो मुंबई गए हैं.