उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ (Mahakubh) मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना सामने आई है. एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक महाकुंभ मेला क्षेत्र के पास आग लग गई है.
आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां पहुंच गई है.आग पर काबू पाने का काम तेजी से किया जा रहा है.
आग के कारण का नहीं चला पता
बताया जा रहा है कि तुलसी मार्ग सेक्टर 19 में आग लगी है. आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. घटना के बाद पूरे परिसर में अफरा-तफरी का माहौल है. मौके पर फायर ब्रिगेड का गाड़ियां पहुंच गई है. आम पर काबू पाने के उपाय किए जा रहे हैं. खबर है कि आग के कारण कई टेंट जलकर खाक हो गये हैं. घटनास्थल से धुएं का गुबार निकलता दिखाई दे रहा है.
ये भी पढ़ें..
- लालू ने सौपी दी तेजस्वी को RJD की कमान, अब टिकट से लेकर उम्मीदवार तक तय करेंगे तेजस्वी यादव
- विवादों के बीच बीपीएससी ने जारी की 70वीं परीक्षा का फाइनल आंसर-की, ऐसे करें चेक
आग के कारण कई टेंट जलकर खाक
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आग के कारण कुंभ (Mahakumbh) आस-पास की कई टेंट भी चपेट में आ गए हैं. टेंटों में रखे सिलेंडरों में भी ब्लास्ट होने की सूचना है. आग के कारण 20 से 25 टेंट जल गए हैं.