भारत में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाया जाता है, इस दिन ही भारतीय संविधान के लागू होने और देश को गणराज्य घोषित किया गया था. लेकिन इस साल एक सवाल ने कई लोगों को असमंजस में डाल दिया है – 2025 में भारत 76वां गणतंत्र दिवस मनाएगा या 77वां? आइए इस सवाल का सही जवाब जानें.
2025 में 76वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाया जाएगा
- गणतंत्र दिवस की गिनती 1950 से शुरू होती है
- 1950 में पहला गणतंत्र दिवस मनाया गया.
- 1951 में दूसरा गणतंत्र दिवस.
- इसी क्रम में, 2024 में 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया था.
- इस बार 2025 में यह 76वां गणतंत्र दिवस होगा.
- कई बार भ्रम इसलिए होता है क्योंकि कुछ लोग गिनती करते समय पहला वर्ष (1950) को छोड़ देते हैं, जिससे एक साल अधिक जोड़ लिया जाता है.
गणतंत्र दिवस का महत्व और इतिहास
26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान लागू हुआ था, जिससे भारत एक संप्रभुत, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक गणराज्य बना. इसने ब्रिटिश शासन के भारत सरकार अधिनियम 1935 को पूरी तरह खत्म कर दिया. इसके बाद पहला गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी 1950 को आयोजित किया गया था, और तब से हर साल यह दिन पूरे देश में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर मुख्य आयोजन नई दिल्ली के कर्तव्य पथ (पहले राजपथ) पर होता है. इस दौरान भव्य परेड और झांकियां देश की सांस्कृतिक विविधता, सैन्य शक्ति और प्रगति का प्रदर्शन करती हैं. इस बार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ‘प्रबोवो सुबियांटो’ शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें..
- मुख़बिरी की वजह से हुई थी बिरसा मुंडा की गिरफ़्तारी, अंग्रेजी सरकार ने रखा था 500 रुपये इनाम
- शेरशाह और हुमयू के बीच हुई चौसा की लड़ाई ने हिला दी थी मुगल साम्राज्य की नीव, आज ही के दिन 26 जून को हुवा था चौसा का ऐतिहासिक युद्ध
ध्वजारोहण (Flag Hoisting) और झंडा फहराना (Flag Unfurling) दोनों में अंतर
ध्वजारोहण (Flag Hoisting) और झंडा फहराना (Flag Unfurling) दोनों बातों को लेकर अक्सर एक सवाल मन में रहता है कि दोनों में अंतर क्या हैं? आइए इस सवाल का सही और डिटेल्ड जवाब जानें.
15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) वाले दिन डोरी से बंधे “राष्ट्रीय ध्वज” (National flag) को ऊपर की तरफ खींचा जाता है तब फहराया जाता है. झंडे को ऊपर की तरफ खींचने की इस प्रक्रिया को “ध्वजारोहण” (Flag Hoisting) कहा जाता है. वही 26 जनवरी यानी “गणतंत्र दिवस” (Republic Day) वाले दिन को “राष्ट्रीय ध्वज” (National flag) को पूरी तैयारी के साथ पहले ही ऊपर बांध दिया जाता है. जिसे बस फहराना रहता है. इस प्रक्रिया को “झंडा फहराना” (Flag Unforling) कहते हैं.