होमताजा खबरRepublic Day : 76वें गणतंत्र दिवस पर बिहार बाल विद्यालय में शान...

Republic Day : 76वें गणतंत्र दिवस पर बिहार बाल विद्यालय में शान से फहराया गया तिरंगा, स्कूली बच्चों की झांकियों में दिखा देशभक्ति का जुनून

26 जनवरी को बिहार बाल विद्यालय के प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाया गया. स्कूल के प्रधानाध्यापक ने झण्डातोलान किया. इस दौरान स्कूली बच्चों के लिए संस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. वही शिक्षकों द्वारा छात्र-छात्राओं  को गणतंत्र दिवस के बारें मे बताया गया साथ ही भारत के संविधान के प्रति बच्चों को जागरूक किया गया.

75वें गणतंत्र दिवस पर संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन 

पूरे भारत में 76वें  गणतंत्र दिवस (Republic Day) धूम धाम से मनाया जा रहा है. हर निजी सरकारी कार्यालयों विद्यालयों में पूरे शान से तिरंगा फहरया गया, वही बिहार बाल विद्यालय दलसागर के प्रधानाध्यापक हरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा झण्डातोलन किया गया. बच्चों ने पिटी परेड के साथ झंडे को सलामी देते हुए राष्ट्र गान भी गया.

इस मौके पर विद्यालय में बच्चों के लिए खेल कूद, संगीत भाषण समेत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. स्कूल के शिक्षकों ने सभी बच्चों को 26 जनवरी के बारे में भी बताया गया, वही स्कूली बच्चों में एक भाषण प्रतियोगिता भी की गई जिसमे प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी में आए छात्रों को सम्मानित किया गया.


ये भी पढ़ें..

गणतंत्र दिवस कब और क्यू मनाया जाता है 

गणतंत्र दिवस भारत में हर साल 26 जनवरी (Republic Dayको मनाया जाता है. यह दिन हमारे देश के संविधान के लागू होने की स्मृति में मनाया जाता है. 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान प्रभावी हुआ, जिससे भारत एक संप्रभु, धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक गणराज्य बना. संविधान ने देश के प्रत्येक नागरिक को समान अधिकार, स्वतंत्रता और न्याय प्रदान करने की व्यवस्था की.

 इस दिन “पूर्ण स्वराज” कि घोषणा हुई थी 

26 जनवरी का ऐतिहासिक महत्व भी है क्योंकि 1930 में इसी दिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने “पूर्ण स्वराज” की घोषणा की थी। यह दिन भारतीय लोकतंत्र, स्वतंत्रता और एकता का प्रतीक है. गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के राजपथ पर भव्य परेड का आयोजन होता है, जिसमें देश की सांस्कृतिक विरासत और सैन्य शक्ति का प्रदर्शन किया जाता है. स्कूलों, कॉलेजों और अन्य संस्थानों में तिरंगा फहराने, भाषण, देशभक्ति गीत, और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से इस दिन का उत्सव मनाया जाता है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News