प्रयागराज में जारी महाकुंभ (Mahakumbh) में 29 जनवरी को मौनी अमावस्या है. इस पर्व पर अमृत स्नान के लिए प्रयागराज जाने वालों की बिहार के विभिन्न स्टेशनों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी. पटना, दानापुर, राजेंद्र नगर, मुजफ्फरपुर जैसे कई रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों का हुजूम उमड़ पड़ा, जिनकी मंजिल प्रयागराज थी.
प्रयागराज जाने के लिए कई ट्रेनों के बावजूद किसी ट्रेन में पैर रखने की जगह नहीं बची. कई यात्रियों ने बताया कि प्रयागराज जाने वाली अधिकांश ट्रेनों में वातानुकूलित और आरक्षित बोगियों में प्रवेश करने के लिए यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. कहा तो यहां तक जा रहा है कि कई यात्री ट्रेन में सवार भी नहीं हो सके.
टिकट वाले यात्री देखते रह गए
जानकारी के मुताबिक, मौनी अमावस्या पर्व पर महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है. बताया गया कि मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पवन एक्सप्रेस पर काफी संख्या में श्रद्धालु भीड़ के कारण सवार नहीं हो पाए. बताया जा रहा है कि प्रयागराज में महाकुंभ (Mahakumbh) के अवसर पर स्नान करने जाने के लिए नेपाल, सीतामढ़ी, मोतिहारी, दरभंगा, मधुबनी जिले से भी लोग मुजफ्फरपुर पहुंच रहे हैं और यहीं से ट्रेन पकड़ रहे हैं. मगर जिनके पास टिकट है वह प्लेट फॉर्म पर ही खड़े रह गए, चुकी भीड़ इतनी थी कि बोगी में तिल तक रखने की जगह नहीं थी.
ये भी पढ़ें..
- Mahakumbh Fire News: महाकुंभ मेले में लगी भीषण आग, 20 से 25 टेंट जलकर राख
- विधानसभा चुनाव से पहले मुखिया जी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, ढ़ाई करोड़ की लागत से बनाएंगे पंचायत भवन
आरा और गया रेलवे स्टेशन पर भी भारी भीड़
आरा और गया रेलवे स्टेशन पर भी प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ लगी है. यात्री जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर हैं. वहीं, टिकट वाले यात्री भी भीड़ के कारण ट्रेन में नहीं चढ़ पा रहे हैं. इस भीड़भाड़ में पुलिस के जवान मुस्तैद नजर आ रहे हैं. स्टेशन का नजारा ही कुछ और दिख रहा है, आरा के रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का मेला लगा हुआ है.
बिहार के रेलवे स्टेशनों मची आपाधापी
प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं का कहना है कि हम लोग अन्य महंगे माध्यम से प्रयागराज नहीं जा सकते हैं. ट्रेन से 150 रुपए का टिकट लेकर प्रयागराज पहुंच सकते हैं. लेकिन, ट्रेन में जगह नहीं होने के कारण लोगों को जाने में दिक्कत हो रही है. स्थिति यह है कि प्रमुख स्टेशनों पर ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर खड़े होते ही सवार होने वाले यात्रियों के बीच आपाधापी मची हुई है.