राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी देखी गई. वैश्विक बाजारों में मजबूती के चलते सोना (Gold-Silver Price) 83,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया.
सोने और चांदी की कीमतों में वृद्धि
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 50 रुपये बढ़कर 83,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 83,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसके अलावा, चांदी की कीमत में भी 1,150 रुपये की तेजी आई और यह 94,150 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी का हाल
वैश्विक बाजारों में कॉमेक्स सोना वायदा (Gold-Silver Price) 23.65 डॉलर बढ़कर 2,817.15 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. वहीं, एशियाई बाजार में कॉमेक्स चांदी वायदा 2.06 प्रतिशत बढ़कर 32.04 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.
ये भी पढ़ें..
- Ashram 3 Part 2 : पॉपुलर वेब सीरीज आश्रम 3 का धांसू टीजर हुआ जारी, जाने कब लौटेंगे बाबा निराला?
- Gold Price : सोने के भाव में जबरदस्त उछाल, 10 ग्राम का दाम 83 हजार के पार
- Mahakumbh 2025 : महाकुंभ के नाम पर लोगों से मोटे पैसे ऐठने के बाद इंडिगो ने घटाया किराया, चेक करे अपडेट
अमेरिकी आर्थिक नीतियों से सोने को समर्थन
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आर्थिक नीतियों को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है, जिससे बॉन्ड प्रतिफल में गिरावट आई है और सोने की कीमतों में मजबूती आई है. इसके अलावा, निवेशक अमेरिकी व्यापार शुल्क और संरक्षणवादी नीतियों के प्रभावों को लेकर चिंतित हैं, जिससे सोने की मांग बढ़ रही है.
ब्याज दरों में स्थिरता का असर
बुधवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों को 4.25-4.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा, जिससे निवेशक सुरक्षित संपत्तियों की ओर रुख कर रहे हैं. वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के कारण सोने की कीमतें (Gold-Silver Price)अन्य जोखिमपूर्ण परिसंपत्तियों की तुलना में अधिक आकर्षक बनी हुई हैं.