होममौसमWeather Alert : मौसम विभाग की चेतावनी, 22 से 24 फरवरी तक...

Weather Alert : मौसम विभाग की चेतावनी, 22 से 24 फरवरी तक भारी बारिश का अलर्ट

देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम (Weather Alert) का मिजाज अचानक बदल गया है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और पंजाब समेत कई राज्यों में बीते दिनों से बारिश हो रही है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से हो रहा है. आगामी कुछ दिनों तक देश के कई हिस्सों में मौसम इसी तरह बना रह सकता है. शुक्रवार को भी कई राज्यों में बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है.

पश्चिमी विक्षोभ का असर जारी, नया सिस्टम होगा सक्रिय

मौसम वैज्ञानिकों (Weather Alert) के अनुसार, एक नया पश्चिमी विक्षोभ 24 फरवरी से सक्रिय हो सकता है, जिससे उत्तर भारत और पूर्वोत्तर भारत में व्यापक मौसमी बदलाव देखने को मिलेगा. इसके अलावा, उत्तरी और पूर्वी भारत में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने के भी संकेत हैं. इन मौसमी घटनाओं के चलते जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बारिश हो सकती है. वहीं, एक और पश्चिमी विक्षोभ फरवरी के अंतिम सप्ताह में सक्रिय होने की संभावना है, जिसका प्रभाव केरल, तमिलनाडु और अरुणाचल प्रदेश में भी दिख सकता है.

इस दौरान हिमालयी राज्यों जैसे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश होने की चेतावनी (Weather Alert) जारी की गई है. साथ ही, कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है, जिससे किसानों की फसलों को नुकसान हो सकता है.

उत्तर और पूर्वी भारत में तेज बारिश और हवाओं का अलर्ट

मौसम विभाग (Weather Alert) के अनुमान के अनुसार, 24 फरवरी से उत्तर भारत में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, पूर्वी भारत में 22 और 23 फरवरी को आंधी-तूफान आने की संभावना है. इस दौरान बिजली चमकने के साथ तेज हवाएं चलेंगी, और कुछ इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं.


ये भी पढ़ें..

पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तेज आंधी और बारिश की संभावना

मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिम बंगाल और ओडिशा में अगले दो दिनों तक बारिश होगी. खासकर कोलकाता, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, हावड़ा, नदिया और उत्तर व दक्षिण 24 परगना जिलों में तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है. इससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है, साथ ही फसलों को भी नुकसान हो सकता है.

राजस्थान में भी दिखेगा मौसम का असर

राजस्थान में भी पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. बीते 24 घंटों में हनुमानगढ़ जिले में संगरिया सहित कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आगामी शनिवार को भी कुछ क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे, हालांकि ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा.

शुक्रवार को पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है, जबकि न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है.

फसलों को नुकसान, किसानों की बढ़ी चिंता

राजस्थान, झारखंड, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि के कारण फसलों को भारी नुकसान हुआ है. गेहूं, सरसों और दलहन जैसी फसलें प्रभावित हुई हैं. किसान इस अचानक बदले मौसम से चिंतित हैं, क्योंकि इससे उनकी उपज प्रभावित हो सकती है. विशेषज्ञों का कहना है कि यदि यह मौसमी बदलाव ज्यादा दिनों तक बना रहता है, तो रबी फसलों के उत्पादन पर असर पड़ सकता है.

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

  • 24 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर और पूर्वी भारत में बारिश और तेज हवाएं चलेंगी.
  • हिमालयी क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना.
  • राजस्थान और उत्तर भारत के अन्य राज्यों में बादल छाए रह सकते हैं.
  • पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश और आंधी-तूफान का खतरा.
  • फसलों पर असर पड़ने की आशंका, किसानों को सतर्क रहने की सलाह.
  • मौसम विभाग लगातार इन मौसमी बदलावों पर नजर बनाए हुए है और लोगों को सतर्क रहने की

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News