होमखेल/कूदIND vs PAK : चैंपियंस ट्रॉफी का महा मुकाबला आज, पाकिस्तान ने...

IND vs PAK : चैंपियंस ट्रॉफी का महा मुकाबला आज, पाकिस्तान ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का लिया फैसला, जानें संभावित प्लेइंग XI

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में क्रिकेट प्रेमियों की नजरें भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बहुप्रतीक्षित मुकाबले पर टिकी हैं. यह हाई-वोल्टेज मैच आज रविवार, 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

भारत, जहां सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के इरादे से उतरेगा, वहीं पाकिस्तान टूर्नामेंट में बने रहने के लिए संघर्ष करेगा. भारत, बांग्लादेश पर छह विकेट से शानदार जीत के बाद आत्मविश्वास से भरा है. जबकि पाकिस्तान, न्यूजीलैंड से 60 रनों की करारी हार के बाद वापसी के लिए प्रतिबद्ध होगा.

हालांकि इस मुकाबले को लेकर पहले जितना कूटनीतिक तनाव नहीं है, लेकिन क्रिकेट प्रशंसकों में रोमांच चरम पर है. पिछले चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल (2017) में पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब जीता था और इस बार वे उसी जीत से प्रेरणा लेंगे.

जबकि भारत अपना यही बदला पूरा करने उतरेगा. इस मैच में जीत दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है. जहां भारत अपना सेमीफाइनल की संभावना को पूरा कर सकता है, वहीं पाकिस्तान के लिए करो या मरो का मुकाबला होगा. तो आइये जानते इस महामुकाबले के लिए भारतीय और पाकिस्तानी टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.


ये भी पढ़ें..

 शुभमन गिल पर रहेंगी नजर

भारत 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ हाई-वोल्टेज मुकाबले में उतरने के लिए तैयार है. मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के उप-कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि ऋषभ पंत बुखार के कारण ट्रेनिंग सत्र में शामिल नहीं हो सके, इसलिए उनके खेलने की संभावना नहीं है.

वहीं टीम प्रबंधन बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पिछले मैच की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव कर सकता है. मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को कुलदीप यादव की जगह मौका मिल सकता है, जिन्होंने पिछले मैच में 10 ओवर में 43 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया था. चक्रवर्ती की रहस्यमयी स्पिन पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए चुनौती बन सकती है.

दूसरी ओर बल्लेबाजी में उम्मीदें शुभमन गिल पर रहेंगी, जिन्होंने पिछले दो वनडे में शतक लगाए हैं. कप्तान रोहित शर्मा (पाकिस्तान के खिलाफ 873 रन) और विराट कोहली (678 रन) भी अहम भूमिका निभा सकते हैं. गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, जिन्होंने पहले मैच में 5 विकेट झटके थे, फिर से टीम के प्रमुख हथियार होंगे. हर्षित राणा, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 3 विकेट लिए थे, अपनी जगह बरकरार रख सकते हैं.

वहीं पाकिस्तान की टीम की बात करें तो में इमाम-उल-हक के फखर जमान की जगह लेने की संभावना है, जबकि बाकी टीम में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है. टीम में अबरार अहमद स्पिनर के तौर पर शामिल हो सकते हैं. जबकि शाहीन शाह और हारिस रऊफ तेज गेंदबाजी की कमान संभालते नजर आएंगे.

भारत बनाम (IND vs PAK) पाकिस्तान की प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव/वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी

पाकिस्तान: बाबर आजम, इमाम-उल-हक, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान अली आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News