होमअपराधASI Attacked In Munger : मुंगेर में पुलिस अधिकारी की पीट-पीटकर हत्या, दो...

ASI Attacked In Munger : मुंगेर में पुलिस अधिकारी की पीट-पीटकर हत्या, दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में सुलझाने पहुंचे थे ASI

होली के हुड़दंग में एक पुलिस अधिकारी (ASI Attacked) की जान चली गई. घटना बिहार के मुंगेर जिले की हैं जहा शुक्रवार को ASI संतोष कुमार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. शराब पीकर हंगामे की सूचना पर वे अपनी टीम के साथ ITC नंदलालपुर गांव गए थे.

उनके सिर पर लोहे की रॉड से कई बार किए गए. डॉक्टर ने बताया- ‘सिर में 8 शार्प इंजरी के निशान मिले हैं. खोपड़ी की हड्‌डी तक टूट चुकी थी.’

इलाज के दौरान ASI की मौत

पुलिस अधिकारी पर हमले के बाद ग्राउंड पर पहुंची दैनिक भास्कर ने लिखा हैं कि मौके पर अब भी ASI के खून के निशान मौजूद हैं. हमले के बाद ASI संतोष कुमार को 20 फीट तक घसीटा गया था. मुंगेर के प्राइवेट अस्पताल में इलाज के बाद उन्हें पटना रेफर किया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है.

ITC नंदलालपुर में डायल 112 को दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना मिली थी. ASI संतोष कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. वे दोनों पक्षों को समझा कर शांत कर रहे थे. इसी दौरान एक पक्ष ने धारदार हथियार से उनके सिर पर हमला (ASI Attacked) कर दिया.


ये भी पढ़ें..

सिर में 7 से 8 शार्प इंजरी है

सबसे पहले संतोष कुमार को मुंगेर के ही एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर अयूब आलम ने बताया- ‘जब उन्हें अस्पताल लाया गया तो उस वक्त उनकी हालत बेहद ही गंभीर थी. उनके ब्रेन में 7-8 जगहों पर शार्प इंजरी थी. किसी तेज धारदार हथियार से मारा गया था. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.’

ASI संतोष कुमार भभुआ के रहने वाले हैं. वे पिछले एक साल से मुफ्फसिल थाने में तैनात थे. अभी में वे डायल 112 की टीम में ड्यूटी कर रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही सदर SDPO अभिषेक आनंद समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस मामले में जो भी अभियुक्त हैं उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.’

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News