होममनोरंजनSikandar Release Date : 30 मार्च को रिलीज होगी सलमान खान की...

Sikandar Release Date : 30 मार्च को रिलीज होगी सलमान खान की फिल्म सिकंदर, कमाई में तोड़ देगी सभी रिकॉर्ड

सलमान खान की ‘सिकंदर’ (Sikandar) इस साल की सबसे बड़ी रिलीज मानी जा रही है. फैंस को इसके ऐलान के वक्त से ही इसका बेसब्री से इंतजार है. कहा जा रहा था कि फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होगी, पर कन्फर्म डेट को लेकर बड़ा ही कन्फ्यूजन चल रहा था.

बॉलीवुड हंगामा’ की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सोर्स ने बताया कि ”सिकंदर’ (Sikandar) की रिलीज डेट तय हो गई है. यह रविवार, 30 मार्च को सिनेमाघरों में आएगी. मेकर्स को भरोसा है कि यह रिलीज के लिए सही दिन है.

30 मार्च क्यों है ‘सिकंदर’ की रिलीज के लिए एकदम सही?

दरअसल, 30 मार्च को ही ईद है. मुस्लिम दर्शकों का एक बड़ा वर्ग उस दिन सलमान के साथ ईद मनाने जरूर उमड़ेगा. और यह हर साल होता है. जब-जब ईद पर सलमान की कोई भी फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देती है, तो मुस्लिम दर्शक जश्न को दोगुना मनाने के लिए भाईजान की फिल्म देखने पहुंच जाते हैं.

30 मार्च से 6 अप्रैल तक ‘सिकंदर’ को फायदा, कलेक्शन होगा तगड़ा

सोर्स ने आगे बताया कि रविवार को एक बड़ी छुट्टी होगी, खासकर महाराष्ट्र में क्योंकि उस दिन गुड़ी पड़वा है. वहीं, सोमवार, 31 मार्च को ईद मनाई जाएगी. कई सेंटर्स पर 1 अप्रैल और 2 अप्रैल को ईद के बाद की छुट्टी का असर रहेगा. शुक्रवार, 4 अप्रैल से कलेक्शन में फिर से उछाल देखने को मिलेगा. इसलिए, रविवार, 6 अप्रैल तक, फिल्म के कलेक्शन बहुत मजबूत रहेंगे.


ये भी पढ़ें..

रविवार को रिलीज सलमान की फिल्में, ‘टाइगर 3’ भी रविवार को हुई थी रिलीज

आमतौर पर जहां फिल्मों को गुरुवार या शुक्रवार को रिलीज किया जाता है, वहीं सलमान के केस में दो बार ऐसा हुआ है, जब उनकी फिल्मों को रविवार के दिन रिलीज किया गया. साल 2023 में सलमान की ‘टाइगर 3’ को भी रविवार, 12 नवंबर 2023 को रिलीज किया गया था. उस दिन दिवाली थी और इसके बाद भी पूरे एक हफ्ते तक फिल्म पर इसका असर दिखा था, जिसका फायदा भी हुआ.

जल्द शुरू होगी एडवांस बुकिंग, विदेशों में फरवरी में हो गई थी चालू

बताया जा रहा है कि मेकर्स अब जल्द ही ‘सिकंदर’ (Sikandar) का एक्सटेंडेड ट्रेलर रिलीज करेंगे, और फिल्म की एडवांस बुकिंग भी जल्द शुरू होगी. वहीं, विदेशों में इसकी एडवांस बुकिंग 24 फरवरी 2025 से ही शुरू हो गई थी.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News