होममनोरंजनSikandar Movie : सलमान खान की ब्लॉकबस्टर मूवी 'सिकंदर' का बेसब्री से...

Sikandar Movie : सलमान खान की ब्लॉकबस्टर मूवी ‘सिकंदर’ का बेसब्री से इंतेजार, ईद पर रिलीज होने से पहले 40,000 से ज्यादा टिकटें बिकी

सिकंदर (Sikandar Movie) साल 2025 की ईद पर रिलीज होने वाली बड़ी फिल्म है. सलमान खान के फैंस मोस्ट अवेटेड फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एआर मुरुगादॉस की ओर से निर्देशित मसाला एंटरटेनर की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. कुछ ही घंटों में इसकी 40,000 से ज्यादा टिकटें बिक गईं.

जिनमें से सिर्फ हिंदी 2डी वर्शन ने 1.13 करोड़ रुपये की कमाई की. ब्लॉक बुकिंग को मिलाकर, फिल्म ने टिकट बिक्री में 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. फिल्म रविवार को रिलीज हो रही है. ऐसे में कई विशेषज्ञों का मानना है कि सिकंदर ओपनिंग डे पर जबरदस्त कमाई करेगी.

सिकंदर ओपनिंग डे पर करेगी इतनी कमाई

प्रोड्यूसर और फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट गिरीश जौहर ने सिकंदर (Sikandar Movie) के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर भविष्यवाणी की. उन्होंने इंडिया फोरम को बताया, “फिल्म रविवार को रिलीज होगी, जिससे ज्यादा कमाई करने की उम्मीद है. बज और डिमांड को देखते हुए ओपनिंग डे पर फिल्म 30-35 करोड़ रुपये के आसपास की कमाई करेगी. आईपीएल का प्रभाव बहुत बड़ा नहीं होगा, क्योंकि टूर्नामेंट शुरुआती चरण में हैं.”


ये भी पढ़ें..

ट्रेड एक्सपर्ट ने बताया सिकंदर ओपनिंग डे पर कितना करेगी कलेक्शन

ट्रेड एक्सपर्ट अतुल मोहन ने बताया कि ट्रेलर को ट्रेड एक्सपर्ट की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. मुझे लगता है कि सलमान खान के फैंस फरहाद सामजी और रेमो डिसूजा के बाद एआर मुरुगादॉस के साथ काम करते हुए उन्हें देखकर काफी खुश है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ आराम से पार कर लेगी. वहीं पहले दिन की कमाई 40 से 45 करोड़ के बीच होगी. सिकंदर एक एक्शन फिल्म है, जिसमें सलमान खान, काजल अग्रवाल और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिकाओं में हैं.

सिकंदर के ट्रेलर को दर्शकों का मिला बेहतरीन रिसपांस

सिकंदर (Sikandar Movie) के ट्रेलर में दमदार एक्शन सीक्वेंस और दमदार डायलॉग्स ने सबका ध्यान खींचा है. सलमान खान की स्क्रीन प्रेजेंस भी कमाल की थी. सिकंदर सलमान खान के लिए खास तौर पर इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह उनकी बड़े पर्दे पर वापसी का प्रतीक है. उनकी पिछली फिल्म किसी का भाई किसी की जान 2023 में रिलीज हुई थी. अब फैंस उनके अगले एक्शन से भरपूर प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे हैं. सिकंदर का निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने किया है, जिन्होंने इससे पहले गजनी और हॉलिडे जैसी लोकप्रिय फिल्में बनाई हैं.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News