बिहार में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इसे लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. एनडीए के घटक दल के नेता हर दिन अपनी कमियों को दुरुस्त करने के लिए मेहनत कर रहे हैं. वहीं, महागठबंधन के दोनों प्रमुख दलों राजद (RJD) और कॉंग्रेस में समन्वय की कमी साफ दिखाई दे रही है.
चुनावी तैयारियों का जायजा लेने बीजेपी के शीर्ष नेताओं में से एक अमित शाह 29 मार्च को बिहार आ रहे हैं. बिहार आने से ठीक पहले उनसे लालू यादव की पार्टी राजद (RJD) के सांसद सुधाकर सिंह ने उनसे दिल्ली में मुलाकात की है.
सुधाकर सिंह ने दी मुलाकात की जानकारी
राजद (RJD) सांसद सुधाकर सिंह ने इस मुलाकात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी. उन्होंने X पर पोस्ट में लिखा कि नई दिल्ली स्थित संसद भवन में माननीय केंद्रीय गृह मंत्री से मिलकर बिहार की कानून-व्यवस्था, भ्रष्टाचार के विषय पर विस्तृत चर्चा किया.
ये भी पढ़ें..
- Gold Price Today : नवरात्रि से पहले 10 ग्राम सोने के भाव में आई गिरावट, यहाँ जानें आपके शहर में क्या चल रहा है सोने का ताजा भाव
- EPFO : P F निकासी की नई सुविधा, अब एटीएम से सीधे होगी फटाफट पीएफ निकासी
- Unified Pension Scheme : 1 अप्रैल से लागू होगी मोदी सरकार की नई पेंशन योजना, जाने केंद्रीय कर्मचारियों को इससे क्या होगा फायेदा
राजद उठा रही सवाल
बिहार में हाल में हुई आपराधिक घटनाओं और बिगड़ती कानून व्यवस्था पर राजद लगातार एनडीए सरकार पर निशाना साध रही है. लालू यादव, तेजस्वी यादव से लेकर बिहार कांग्रेस के नेता बिहार सरकार से सवाल पूछ रहे हैं. तेजस्वी यादव हर दूसरे दिन सोशल मीडिया पर बिहार में हो रही घटनाओं की सूची सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं.
अमित शाह से क्या बोले सिंह
सुधाकर सिंह ने गृहमंत्री अमित शाह को बताया कि बिहार में कानून व्यवस्था खराब हो रही है, अपराध बढ़ रहे हैं, और सामाजिक अशांति फैल रही है. उन्होंने भ्रष्टाचार के बारे में भी जानकारी दी और प्रशासनिक तंत्र में पारदर्शिता लाने की जरूरत बताई. बिहार विधानसभा चुनाव में 6 से 7 महीने का वक्त बचा है. ऐसे में प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद कानून व्यवस्था के मुद्दे पर एनडीए सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है.