होमखेल/कूदSRH vs LSG : निकोलस पूरन की धुवधार पारी के आगे ध्वस्त...

SRH vs LSG : निकोलस पूरन की धुवधार पारी के आगे ध्वस्त हुवा हैदराबाद का किला, SRH को LSG ने 5 विकेट से किया पराजित

गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में SRH vs LSG के बीच मुकाबला देखने को मिला. ऋषभ पंत की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने सबसे मजबूत माने जाने वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद को धूल चटा दी है.

गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स की टीम को 190 के स्कोर पर रोक दिया. उसके बाद लखनऊ ने निकोलस पूरन के 26 गेंद पर 70 रन और मिशेल मार्श के 31 गेंद पर 52 रन की पारी के दम पर यह मुकाबला 16.1 ओवर में जीत हासिल कर ली. लखनऊ की दो मैचों में यह पहली जीत है, जबकि हैदराबाद की दो मैचों में पहली हार है.

LSG ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का लिया फैसला

टॉस जीतकर ऋषभ पंत ने पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय किया. शुरुआती ओवरों में ठाकुर और आवेश ख़ान ने प्‍लान के मुताबिक गेंदबाज़ी की. हेड को बाहर की गेंद कम खिलाई गई जब‍कि अभिषेक को दूर की गेंद और पुल के लिए खिलाया गया. अभिषेक पुल पर आउट हुए तो उसके तुरंत बाद लॉर्ड ठाकुर ने इशान किशन को भी पहली ही गेंद पर पवेलियन भेज दिया.


ये भी पढ़ें..

इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी और हाइनरिक क्‍लासन ने अहम साझेदारी की लेकिन क्‍लासन एक ग़लतफ़हमी में रन आउट हुए. अनिकेत वर्मा ने कुछ आतिशी शॉट लगाए और अंत में कप्‍तान पैट कमिंस ने तीन गेंद पर तीन छक्‍के लगाए जिसकी मदद से SRH 190 रन बनाने में क़ामयाब रहा.

SRH vs LSG : निकोलस पूरन की धुवधार पारी

जवाब में 191 रनों का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने SRH को उनकी ही डोज दी. ऐडन मारक्रम जरूर जल्‍दी आउट हुए. लेकिन इसके बाद मार्श और निकोलस पूरन ने पूरी तरह से मैच को अपनी टीम के हक़ में डाल दिया. पूरन ने 18 गेंद में इस सीज़न का सबसे तेज़ अर्धशतक लगाया और अपनी टीम को जीत की दहलीज़ तक लेकर चले गए, दूसरी ओर मार्श ने भी कमाल की बल्‍लेबाज़ी की और 51 रन बनाकर आउट हुए लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अंत में अब्‍दुल समद ने तेज़ी से रन बनाते हुए टीम को पांच विकेट से जीत दिला दी.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News