महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की फुर्ती विकेट के पीछे गजब की है. 43 की उम्र में भी माही विकेट के पीछे युवाओं को चैलेंज कर रहे हैं. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल मैच में शानदार विकेटकीपिंग की. आरसीबी के विस्फोटक ओपनर फिल सॉल्ट तेवर दिखा रहे थे.
सॉल्ट 16 गेंदों पर 32 रन बनाकर खेल रहे थे. तभी माही (Mahendra Singh Dhoni) ने विकेट के पीछे से चाल चली और नूर अहमद की गेंद पर उन्होंने बिजली सी तेजी दिखाते हुए सॉल्ट को स्टंप आउट कर दिया.माही के इस अवतार को देखकर बल्लेबाज भी हक्का बक्का रह गया. बेशक धोनी को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहे हुए 5 साल हो गए हों लेकिन आज भी उनकी विकेटकीपिंग ठीक वैसी है जैसे वो पहले किया करते थे.
ये भी पढ़ें..
- IPL 2025 : धोनी बनाम कोहली की लड़ाई में कौन मारेगा बाज़ी? देंखे दोनों टीमों के प्लेइंग ईलेवन
- IPL 2025 : रजत पाटीदार की फिफ्टी के बदौलत RCB ने CSK को दिया 197 का लक्ष्य
धोनी रिव्यू सिस्टम का एक बार फिर से जलवा बरकरार
चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से पारी का पांचवां ओवर युवा स्पिनर नूर अहमद (Noor Ahmed) लेकर आए. इस ओवर की आखिरी गेंद पर नूर अहमद को फिल साल्ट बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में स्टंप आउट हो गए. फिल सॉल्ट का इधर पैर उपर उठा और धोनी (MS Dhoni) ने पीछे से गिल्लियां बिखेर दी. सॉल्ट को कुछ समय के लिए यकीन नहीं हुआ कि वो आउट हो चुके हैं. फील्ड अंपायर ने थर्ड अंपायर का सहारा लिया और रिप्ले में साफ दिख रहा था कि उनका पैर लाइन से उपर है.
CSK ने नाथन एलिस की जगह मथीषा पथिराना को उतारा
इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रूतुराज गायकवाड़ ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. चेन्नई और बेंगलुरू दोनों ने सत्र के पहले मैच जीते हैं. चेन्नई ने अंतिम एकादश में एक बदलाव करते हुए नाथन एलिस की जगह मथीषा पथिराना को उतारा है. वहीं आरसीबी ने रसिख सलाम दर की जगह भुवनेश्वर कुमार को शामिल किया है.