RCB vs CSK : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स को उसी के किले में हरा दिया. आरसीबी ने सीएसके को चेपॉक में 50 रनों से हराया है. उसके लिए रजत पाटीदार के बाद जोश हेजलवुड ने कमाल दिखाया.
आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 196 रन बनाए. इस दौरान रजत पाटीदार ने 32 गेंदों में 51 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए. विराट कोहली ने 31 रनों का योगदान दिया. फिलिप साल्ट ने 16 गेंदों में 32 रन बनाए. देवदत्त पडिक्कल ने 27 रन और टिम डेविड ने 22 रनों का योगदान दिया.
RCB ने 17 साल बाद CSK को उसके घर में हराया : RCB vs CSK
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रचिन रवींद्र ने 31 गेंदों में 41 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके लगाए. रवींद्र जडेजा 25 रन बनाकर आउट हुए. अश्विन ने 11 रनों का योगदान दिया. राहुल त्रिपाठी महज 5 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड ने 3 विकेट लिए. यश दयाल और लिविंगस्टन ने 2-2 विकेट लिए.
जवाब उतरी CSK 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 142 रन ही बना पाई. और इस तरह से बेंगलुरू के आगे तास के पत्तों की तरह बिखर गई चेन्नई. RCB ने इस मैच को 50 रनों से जीत लिया हैं. आपको बता दें कि CSK को RCB ने 17 साल बाद उसके घर में हराया हैं. और इस आईपीएल 2025 में RCB के ये दूसरी जीत हैं.
ये भी पढ़ें..
- Mahendra Singh Dhoni : चीते सी चाल, बाज की नजर और बिजली सी फुर्ती, पलक झपकने से पहले धोनी ने बिखेर दी फिल सॉल्ट की गिल्लियां
- SRH vs LSG : निकोलस पूरन की धुवधार पारी के आगे ध्वस्त हुवा हैदराबाद का किला, SRH को LSG ने 5 विकेट से किया पराजित
दोनों टीमों के प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार (कप्तान), फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल. इम्पैक्ट सब्सिट्यूट: सुयश शर्मा, रसिख सलाम, मनोज भंडगे, जैकब बेथल, स्वप्निल सिंह.
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, सैम करन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना और खलील अहमद. इम्पैक्ट सब्सिट्यूट: शिवम दुबे, कमलेश नागरकोटी, विजय शंकर, जिमी ओवर्टन और शेख रशीद.