मौसम विभाग (Bihar Weather) के अनुसार आज गुरुवार को बिहार के 32 जिलों में अगले 48 घंटे के बीच तेज आंधी, बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है. वहीं, अन्य 6 जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा.
गुरुवार सुबह-सुबह सुपौल में बारिश हुई. वहीं कटिहार, सहरसा, मोतिहारी, मधेपुरा में बादल छाए हुए हैं. इसके अलावा पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार को बिहार के लिए नाउकास्ट (Nowcast) अलर्ट जारी किया है.
नाउकास्ट मौसम विज्ञान (Bihar Weather) में इस्तेमाल होने वाला एक शब्द है, जो बहुत ही कम समय के लिए मौसम की भविष्यवाणी को बताता है. यह आमतौर पर अगले कुछ घंटों (0-6 घंटे) के मौसम की स्थिति का अनुमान लगाने के लिए किया जाता है. इसके अनुसार, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल और सीमावर्ती इलाकों में 40-60 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी. साथ ही इन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है.
आगे कैसा रहेगा मौसम
पश्चिम बिहार के कैमूर, रोहतास, बक्सर, भोजपुर और औरंगाबाद में आज मौसम सामान्य रहने की संभावना है. इन क्षेत्रों में किसी विशेष चेतावनी की आवश्यकता नहीं दी गई है. मौसम विभाग (Bihar Weather) के मुताबिक, राज्य के अलग-अलग भागों में 13 अप्रैल तक आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. इससे तापमान में गिरावट आने के साथ लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट : पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज
इन जिलों में यलो अलर्ट: गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय, पटना, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, जहानाबाद, लखीसराय, गया- सोर्स : IMD
ये भी पढ़ें..
- बिहार में BJP सांसद और डीएम पर ग्रामीणों का हमला, बाल-बाल बचे जनार्दन सिंह सिग्रीवाल
- नीतीश कैबिनेट की बैठक में नौकरियों की बहार, 27,370 पदों पर नियुक्ति के प्रस्ताव पर मंत्रिमंडल की मुहर
- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के गार्ड ने खुद को मारी गोली, जांच में जुटी FSL की टीम
किसानों से सावधानी बरतने की अपील
मौसम में यह बदलाव फसलों पर भी असर डाल सकता है, इसलिए किसानों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि अगर फसल तैयार है तो जल्द से जल्द कटनी और दौनी कर लें। कटाई के बाद फसल को सुरक्षित स्थान पर ढंककर रखें। ताकि बारिश और आंधी से नुकसान न हो।