अभी तक आधार कार्ड (Aadhar card) का इस्तेमाल फिजिकली किया जाता था यानी आपको अपने आधार कार्ड की सॉफ्ट कॉपी या फिर आधार कार्ड की हार्ड कॉपी देनी पड़ती थे लेकिन अब सरकार ने इस सिस्टम को खत्म करने के लिए एक नया स्मार्ट फेस ऑथेंटिकेशन फीचर आधार कार्ड ऐप में पेश किया है. आइए जानते हैं.
आधार कार्ड का नया स्मार्ट फेस ऑथेंटिकेशन फीचर
दरअसल, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी UIDAI ने अपनी ऐप में नया स्मार्ट फेस ऑथेंटिकेशन फीचर टेस्टिंग फेज में लॉन्च किया है. अगर यह फीचर सफल होता है, तो आपको आधार कार्ड (Aadhar card) को कहीं पर भी ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आधार कार्ड की जरूरत पड़ने पर केवल QR कोड और फेस ID के जरिए आपका वेरिफिकेशन हो जाएगा. इस नए फीचर के तहत आपका आधार कार्ड पूरी तरह से डिजिटल हो जाएगा.
ये भी पढ़ें..
- Aadhar Pan link online : क्या आपका पैन कार्ड आधार से लिंक हैं? ऐसे चेक करें अपना स्टेटस
- कागज के आधार कार्ड से हो गए हैं परेशान तो अब बनवा लीजिए ये कार्ड, ऐसे करें अप्लाई
- Aadhaar card में इतनी बार बदल सकते हैं जन्मतिथि, एड्रेस और नाम, अपडेट करने से पहले जान लें ये पूरी बातें
- कही आपके पैन कार्ड पर किसी ने लोन तो नहीं ले लिया हैं , जानिए कैसे चेक करें अपना पैन कार्ड स्टेटस
UPI पेमेंट की तरह करेगा काम
जिस तरह से UPI पेमेंट करने के लिए आप QR कोड के अपने फोन से स्कैन करते हैं. ठीक उसी तरह से अब आधार कार्ड (Aadhar card) का वेरिफिकेशन करने के लिए भी QR कोड स्कैन करना होगा. इसमें फेस ID वेरिफिकेशन भी शामिल है.
अश्विनी वैष्णव ने किया पोस्ट
आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए नए आधार स्मार्ट फेस ऑथेंटिकेशन फीचर को पेश किया है. इस नए फीचर से लोगों की जानकारी एकदम सुरक्षित रहेगी.