होमआधार/पैनAadhar card News : आधार कार्ड को लेकर भारत सरकार ने जारी...

Aadhar card News : आधार कार्ड को लेकर भारत सरकार ने जारी किया नया फीचर, अब कही आधार कार्ड देने से पहले जान लें ये पूरी बातें

अभी तक आधार कार्ड (Aadhar card) का इस्तेमाल फिजिकली किया जाता था यानी आपको अपने आधार कार्ड की सॉफ्ट कॉपी या फिर आधार कार्ड की हार्ड कॉपी देनी पड़ती थे लेकिन अब सरकार ने इस सिस्टम को खत्म करने के लिए एक नया स्मार्ट फेस ऑथेंटिकेशन फीचर आधार कार्ड ऐप में पेश किया है. आइए जानते हैं.

आधार कार्ड का नया स्मार्ट फेस ऑथेंटिकेशन फीचर

दरअसल, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी UIDAI ने अपनी ऐप में नया स्मार्ट फेस ऑथेंटिकेशन फीचर टेस्टिंग फेज में लॉन्च किया है. अगर यह फीचर सफल होता है, तो आपको आधार कार्ड (Aadhar card) को कहीं पर भी ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आधार कार्ड की जरूरत पड़ने पर केवल QR कोड और फेस ID के जरिए आपका वेरिफिकेशन हो जाएगा. इस नए फीचर के तहत आपका आधार कार्ड पूरी तरह से डिजिटल हो जाएगा.


ये भी पढ़ें..

UPI पेमेंट की तरह करेगा काम

जिस तरह से UPI पेमेंट करने के लिए आप QR कोड के अपने फोन से स्कैन करते हैं. ठीक उसी तरह से अब आधार कार्ड (Aadhar card) का वेरिफिकेशन करने के लिए भी QR कोड स्कैन करना होगा. इसमें फेस ID वेरिफिकेशन भी शामिल है.

अश्विनी वैष्णव ने किया पोस्ट

आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए नए आधार स्मार्ट फेस ऑथेंटिकेशन फीचर को पेश किया है. इस नए फीचर से लोगों की जानकारी एकदम सुरक्षित रहेगी.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News