होमबाजार/भावGold Rate Today : सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल, यहाँ जानें...

Gold Rate Today : सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल, यहाँ जानें आपके शहर में क्या हैं नए रेट

सोने-चांदी की कीमत (Gold Rate) में गजब की तेजी देखी जा रही है, सोना 93300 के पार पहुंच गया है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स के मुताबिक 24 कैरेट वाले सोने की कीमत पिछले बंद भाव 90161 रुपये के मुकाबले बढ़कर 93353 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. वहीं चांदी की बत करें तो इसकी कीमत पिछले बंद भाव 90669 रुपये के मुकाबले बढ़कर 92929 रुपये किलो हो गई. पिछले दो दिनी शनिवार और रविवार को बाजार बंद था इसलिए कोई बदलाव नहीं हुआ. आज बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर भी बाजार बंद है, इसलिए आज भी यही रेट रहेगा.

जानिए 24 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट सोना (Gold Rate) का भाव

शहर 22 कैरेट सोना का भाव 24 कैरेट सोना का भाव 18 कैरेट सोना का भाव
चेन्नई में सोना का भाव ₹87690 ₹95660 ₹72590
मुंबई में सोना का भाव ₹87690 ₹95660 ₹71750
दिल्ली में सोना का भाव ₹87840 ₹95810 ₹71870
कोलकाता में सोना का भाव ₹87690 ₹95660 ₹71750
अहमदाबाद में सोना का भाव ₹87740 ₹95690 ₹71790
जयपुर में सोना का भाव ₹87840 ₹95810 ₹71870
पटना में सोना का भाव ₹87740 ₹95690 ₹71790
लखनऊ में सोना का भाव ₹87840 ₹95810 ₹71870
गाजियाबाद में सोना का भाव ₹87840 ₹95810 ₹71870
नोएडा में सोना का भाव ₹87840 ₹95810 ₹71870
अयोध्या में सोना का भाव ₹87840 ₹95810 ₹71870
गुरुग्राम में सोना का भाव ₹87840 ₹95810 ₹71870
चंडीगढ़ में सोना का भाव ₹87840 ₹95810 ₹71870

 


ये भी पढ़ें..

जानें अपने शहर में चांदी के रेट

  • दिल्ली में आज चांदी के दाम 99,900 प्रति किलोग्राम है.
  • चेन्नई में आज चांदी के दाम 1,09,900 प्रति किलोग्राम है.
  • हैदराबाद में आज चांदी के दाम 1,09,900 प्रति किलोग्राम है.
  • मुबंई में आज चांदी के दाम 99,900 प्रति किलोग्राम है.
  • अहमदाबाद में आज चांदी के दाम 99,900 प्रति किलोग्राम है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News