होममौसमHeat Wave Alert : देश के कई हिस्सों में तापमान 45 डिग्री...

Heat Wave Alert : देश के कई हिस्सों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा, अप्रैल में ही आग उगल रही हैं धरती, अभी मई-जून तो बाकी हैं

देश के कई हिस्सों में अप्रैल में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. जो एक तरह से करीब- करीब डेथ वैली (Heat Wave)के तापमान के लेवल तक पहुंचने जा रहा है. डेथ वैली उत्तरी अमेरिका का सबसे गर्म और सबसे सूखा स्थान है. जहां गर्मियों में दिन का तापमान अक्सर चढ़ जाता है और 49 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है.

इस तरह देखा जाए तो मई और जून में भीषण गर्मी (Heat Wave) की मौसम अभी बाकी है. उस दौरान गर्मी के मौसम की कल्पना की जा सकती है. इससे साफ है कि भारत में गर्मी लंबे समय तक जारी रहेंगी. इस तरह भारत में रहने वाले करोड़ों लोगों के लिए भीषण गर्मी का जल्दी आना एक भयावह असलियत बन गई है.

इस हफ्ते देश में तापमान के खतरनाक स्तर तक पहुंचने की उम्मीद

तेजी से बढ़ती गर्मी, लोगों की जिंदगी, बिजली की सप्लाई, महत्वपूर्ण फसलों और रोजगार पर भारी दबाव डाल रही है. देश में मई और जून के गर्मियों के महीनों में तेज गर्मी पड़ती हैं. लेकिन इस साल गर्मी का मौसम सामान्य से पहले आ गया है और इसके लंबे समय तक रहने का अनुमान है. इस हफ्ते देश में तापमान के खतरनाक स्तर तक पहुंचने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान इस महीने कम से कम तीन बार 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है. जो इस मौसम के औसत से 5 डिग्री अधिक है.


ये भी पढ़ें..

राजस्थान में पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा

इसके साथ ही उत्तर-पश्चिम में राजस्थान सहित कई पड़ोसी राज्यों में भी भीषण गर्मी (Heat Wave) का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सोमवार को 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि ओडिशा का औद्योगिक शहर झारसुगुड़ा मंगलवार को देश का सबसे गर्म स्थान बन गया, जहां पारा 46.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. जबकि राज्य में 15 स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक दर्ज किया गया.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News