सराफा बाजार में आज 25 अप्रैल को सोने की कीमतों (Gold Rate) में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है. इससे पहले यानी 24 और 23 अप्रैल को लगातार दो दिन सोने की कीमत गिर गई थी. गुरुवार को सोने की कीमतों में बढ़त देखने को मिली. वहीं, ग्लोबल मार्केट में गुरुवार को सोने की कीमतों में बढ़त देखने को मिली. इससे पहले इसमें 3% से ज्यादा की गिरावट आई थी.
गोल्ड रेट (Gold Rate) में तेजी की वजह कमजोर डॉलर और सस्ते दाम पर सोना खरीदने में बढ़त रही है. इसके साथ ही, बाजार की नजर अब भी अमेरिका और चीन के बीच व्यापार से जुड़ी खबरों पर टिकी हुई है. सराफा बाजार में आज सोने-चांदी का लेटेस्ट रेट कितना है, ये आप फटाफट चेक कर सकते हैं.
सराफा बाजार में 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम गोल्ड रेट (24K Gold Price Sarafa Bazar)
25 अप्रैल को सराफा बाजार में 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate) 98,340 रुपये पर आ गई है. 24 अप्रैल को भी सोने की कीमतों में गिरावट आई थी और 23 अप्रैल को 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम गोल्ड रेट (Gold Rate) 98,500 रुपये पर था. इसके अलावा 24 कैरेट प्रति 100 ग्राम सोने का भाव 9,83,400 रुपये पर है और 23 अप्रैल को 9,85,000 रुपये पर था.
ये भी पढ़ें..
- Tesla Model 3 Car : Elon Musk की टेस्ला ने पुरानी बुकिंग्स की रिफंडिंग शुरू की, जाने क्या है एलोन मास्क का अगला प्लान
- Best Safety Car : कार के शौकीन है और सेफ़्टी भी चाहिए, यहां देंखे दस लाख के बजट में 4 बेहतरीन और दमदार कारें
- Hector SUV 2025 : एडवांस फीचर्स के साथ MG मोटर ने लॉन्च की E20 फ्यूल पर चलने वाली Hector SUV, जाने क्या है खास
आज 22 कैरेट सोने का भाव(22K Gold Rate Today In India)
सराफा बाजार में आज 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव (Gold Rate) 90,200 रुपये पर पहुंच गया है. इसके अलावा 22 कैरेट प्रति 100 ग्राम गोल्ड रेट 9,02,000 रुपये पर आ गया है. यही सोने का भाव 24 अप्रैल को भी था और इससे पहले यानी 23 अप्रैल को सराफा बाजार में 10 ग्राम सोने ता रेट लुढ़क गया था और कीमत 90,300 रुपये पर थी और 22 कैरेट प्रति 100 ग्राम गोल्ड का दाम 9,03,000 रुपये पर था.
इन शहरों में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत (Gold price today)
- जयपुर में 22 कैरेट सोने की कीमत 9020 रुपये पर है और 24 कैरेट सोने की कीमत 9834 रुपये पर है.
- वहीं, कानपुर में 22 कैरेट सोने की कीमत 9020 रुपये पर है और 24 कैरेट सोने की कीमत 9834 रुपये पर है.
- मुबंई में 22 कैरेट प्रति 1 ग्राम का दाम 9020 रुपये पर है. इसके अलावा 24 कैरेट का दाम 9834 रुपये पर है.
- आज लखनऊ में 22 कैरेट प्रति 1 ग्राम सोने का भाव 9020 रुपये पर है और 24 कैरेट सोने की कीमत 9834 रुपये पर है.
- इसके अलावा पुणे में 22 कैरेट प्रति 1 ग्राम का दाम 9005 रुपये पर है. इसके अलावा 24 कैरेट का दाम 9824 रुपये पर है.
18 कैरेट सोने का भाव हुआ इतना (18K Sone Ka Bhav)
18 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का दाम (Gold Rate) आज 73,800 रुपये पर आ गया है. इसके अलावा 18 कैरेट प्रति 100 ग्राम सोने का दाम 7,38,000 रुपये पर है. इससे पहले 23 अप्रैल को 18 कैरेट प्रति 100 ग्राम सोने का दाम 7,38,900 रुपये पर था और 100 ग्राम का दाम 73,890 रुपये पर था.
आज 25 अप्रैल को ग्लोबल मार्केट में भी सोने की कीमत गिर गई है. आज कॉमैक्स पर सोने का भाव -1.42% गिरकर 3297.80 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है। इससे पहले बुधवार को सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी.