होममौसमBihar Weather Alert : बिहार के बक्सर, कैमूर, रोहतास समेत इन 30...

Bihar Weather Alert : बिहार के बक्सर, कैमूर, रोहतास समेत इन 30 जिलों में 28 अप्रैल तक होगी भयंकर बारिश, आंधी-तूफान को लेकर IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

बिहार में अप्रैल के शुरुआत से ही मौसम कभी नरम, तो कभी गरम है. इसी क्रम में बिहार में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही प्रचंड गर्मी के बीच बिहार मौसम सेवा केंद्र (Bihar Weather) ने कई जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट अगले दो दिन यानी 27 और 28 अप्रैल के लिए है.

इन जिलों के लिए रेड अलर्ट

मौसम सेवा केंद्र (Bihar Weather) ने बिहार के कई जिलों में तेज आंधी और भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. इस रेड अलर्ट में बिहार का पटना, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, कैमूर, रोहतास, बांका, जमुई, गया, भोजपुर, जहानाबाद, नालंदा, अरवल, औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, खगड़िया, लखीसराय, नवादा, समस्तीपुर, शेखपुरा, वैशाली और सारण शामिल है. इन जिलों में तेज रफ्तार से हवा चलने और वज्रपात के साथ जोरदार बारिश होने की संभावना है. इसी कारण से इन जिलों के लोगों ज्यादा सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

Bihar Weather Alert
बिहार मौसम सेवा केंद्र ने 27 और 29 अप्रैल तक बिहार के अधिकांश जिलों में तेज आंधी और भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों के लिए येलो अलर्ट

मौसम सेवा केंद्र ने बिहार के भागलपुर और मुंगेर जिला को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. दोनों जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलने के साथ बारिश और वज्रपात की संभावना है.


ये भी पढ़ें..

बिहार के इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट

बिहार मौसम सेवा केंद्र (Bihar Weather) ने बिहार के कई जिलों में तेज आंधी और भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस ऑरेंज अलर्ट में दरभंगा, पूर्णिया, सहरसा और बेगूसराय शामिल है. इन जिलों में भी तेज हवा चलने और वज्रपात के साथ तेज बारिश होने की संभावना है.

पिछले हफ्ते से चल रही थी लू

राजधानी पटना सहित कई लगभग सभी जिलों में पिछले हफ्ते से ही लू चल रही है, जिससे दिन में तेज गर्म हवा चलने से लोगों को भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ रहा था. आज 26 अप्रैल को भी पटना सहित सभी जिलों में कड़ी धूप थी, लेकिन लू का कहर कम दिखा. इस बीच आज मौसम विज्ञान विभाग ने अगले दो दिनों के लिए पटना समेत कई जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News